रेवाड़ी: दिल्ली जयपुर हाइवे पर गांव मसानी के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत (accident in rewari) हो गई. दोनों ही युवक मामा भांजे थे और दोनों दिल्ली के लाजपत नगर में कपड़े के व्यापारी थे. गांव महाराजा तहसील बहरोड़ के रहने दोनों युवक आज स्कूटी से दिल्ली जा रहे थे. सुबह रॉन्ग साइड आ रहे ट्रॉले की टक्कर से दोनों की मौत हो गई. धारुहेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय राजकुमार गांव महाराजा तहसील बहरोड़ का रहने वाला है और दूसरा युवक 30 वर्षीय मनीष गांव कोजिन्दा तहसील नारनौल का रहने वाला है. दोनों युवक सगे मामा भांजे हैं और दोनों ने ही दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में दुकान कर रखी है. दोनों ही कपड़े के व्यापारी हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतकः ट्रक की टक्कर लगते ही बाइक सवार मां-बेटे की हुई मौत, बेटी और नाती घायल
दोनों आज सुबह अपनी स्कूटी से गांव महाराजा से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली जयपुर हाइवे पर गांव मसानी के निकट रॉन्ग साइड चल रहे ट्रॉले ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया. घारुहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP