ETV Bharat / state

रेवाड़ी: मंदिर में मूर्ति खंडित करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार - रेवाड़ी मंदिर तोड़फोड़ मामला

मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्ति खंडित करने के आरोप में रेवाड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों ने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया.

two addicts arrested for sabotage of temple in rewari
नशेड़ियों ने इस वजह से मंदिर में की थी तोड़फोड़, दोनों गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:33 PM IST

रेवाड़ी: रामपुर थाना क्षेत्र के जाडरा गांव स्थित मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी जाडरा के ही रहने वाले हैं. आरोप है कि दोनों नशे की हालत में मंदिर के बाहर लगे वॉटर कूलर पर पहुंचे, लेकिन पानी नहीं होने पर नाराज होकर दोनों ने तोड़फोड़ को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को अज्ञात लोगों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की थी. इससे पहले आरोपियों ने मंदिर के बाहर लगे वॉटर कूलर को तोड़ते हुए प्याऊ में लगी टोटियों को भी उखाड़ दिया था. सोमवार सुबह जब गांव की महिलाएं मंदिर में पक्षियों को दाना डालने पहुंची तो उन्होंने मंदिर में तोड़फोड़ हुई देखी, जिसकी सूचना उन्होंने गांव के दूसरे लोगों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

मंदिर में मूर्ति खंडित करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या

ग्रामीणों में बढ़ते रोष को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी सीआईए को सौंपी गई. जिसके बाद सीआईए की टीम ने घटना को अंजाम देने के आरोप में बलवान सिंह और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गायब प्रतिमा को भी जोहड़ से बरामद कर लिया है.

लॉकडाउन में छूटी थी आरोपी की नौकरी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलवान सिंह लॉकडाउन से पहले दिल्ली में ड्राइविंग करता था और लॉकडाउन के बाद वो अपने घर आ गया था. काम नहीं मिलने की वजह से वो परेशान था. जिसकी वजह से नशा करने लगा. आरोप है कि अधिक नशा होने के कारण ही आरोपियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए प्रतिभाओं को खंडित किया है. पुलिस ने आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रेवाड़ी: रामपुर थाना क्षेत्र के जाडरा गांव स्थित मंदिर में तोड़फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी जाडरा के ही रहने वाले हैं. आरोप है कि दोनों नशे की हालत में मंदिर के बाहर लगे वॉटर कूलर पर पहुंचे, लेकिन पानी नहीं होने पर नाराज होकर दोनों ने तोड़फोड़ को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि रविवार की रात को अज्ञात लोगों ने मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की थी. इससे पहले आरोपियों ने मंदिर के बाहर लगे वॉटर कूलर को तोड़ते हुए प्याऊ में लगी टोटियों को भी उखाड़ दिया था. सोमवार सुबह जब गांव की महिलाएं मंदिर में पक्षियों को दाना डालने पहुंची तो उन्होंने मंदिर में तोड़फोड़ हुई देखी, जिसकी सूचना उन्होंने गांव के दूसरे लोगों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

मंदिर में मूर्ति खंडित करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या

ग्रामीणों में बढ़ते रोष को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी सीआईए को सौंपी गई. जिसके बाद सीआईए की टीम ने घटना को अंजाम देने के आरोप में बलवान सिंह और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने गायब प्रतिमा को भी जोहड़ से बरामद कर लिया है.

लॉकडाउन में छूटी थी आरोपी की नौकरी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलवान सिंह लॉकडाउन से पहले दिल्ली में ड्राइविंग करता था और लॉकडाउन के बाद वो अपने घर आ गया था. काम नहीं मिलने की वजह से वो परेशान था. जिसकी वजह से नशा करने लगा. आरोप है कि अधिक नशा होने के कारण ही आरोपियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए प्रतिभाओं को खंडित किया है. पुलिस ने आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.