रेवाड़ी: जिले में दो युवकों ने एक शख्स को पहले अपना दोस्त बनाया और फिर घर से दूर ले जाकर उसकी गर्दन पर हथियार से वार कर हत्या (youth murder case in rewari) कर दी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने खुलासा किया कि 6 माह पहले उनके दोस्त की हत्या हुई थी और उन्हें शक था कि मृतक दीपक इस कांड में शामिल था. इसी लिए उसकी हत्या की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड पर लिया है.
11 जून को दीपक का शव उसके गांव से 8 किलो मीटर दूर गांव कालाका में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला था. उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान मिले थे. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि उसकी हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी विपिन उर्फ जीवन व हनीश उर्फ हन्नी को गिरफ्तार कर लिया. दीपक हत्याकांड में जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 6 माह पहले 16 दिसंबर 2021 को जीवन और हन्नी के दोस्त भूरु की हत्या हो गई थी.
हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया था, लेकिन विपिन और हनीश को शक था कि भूरु की हत्या में दीपक का हाथ था और इसी शक के आधार पर पहले दोनों आरोपियों ने दीपक से दोस्ती की और फिर 10 जून को उसे घर से बैठाकर अपने साथ ले गए. दोनों आरोपियों ने दीपक की गर्दन पर वार कर उसके मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
बता दें कि 10 जून की रात रेवाड़ी शहर से सटे गांव गोकलगढ़ (gokalgarh village rewari) निवासी दीपक (28) को उसका दोस्त गांव गोकलगढ़ निवासी विपिन उर्फ जीवन व शहबाजपुर खालसा निवासी हनीश उर्फ हन्नी अपने साथ बाइक पर बैठाकर घर से लेकर गए थे. देर रात तक जब दीपक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. बाद में दीपक की मां मुन्नी देवी ने सदर पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया था.
विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP