रेवाड़ी: रविवार की सुबह रेवाड़ी में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब शादी से लौट रहे परिवारों की सड़क हादसे में मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कोसली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. रविवार तड़के गुजरीवास के निकट ये सड़क हादसा हुआ है. वहीं सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी दाखिल कराया गया है. हादसा बारात से लौट रही एक कार के सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा जाने से हुआ है. गाड़ी में सवार तीन बच्चों को भी गंभीर रूप से चोटे आने की सूचना है. मृतकों में दो युवक गांव रतनथल के रहने वाले बताए जा रहे हैं और एक कार का ड्राइवर बताया जा रहा है. बता दें कि रतनथल गांव से बारात कनीना गई थी. बारात में शामिल एक कार से बाराती वापस रतनथल जा रहे थे. गुजरीवास टोल प्लाजा के निकट कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की जानें चली गईं. वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-नूंह में युवक की मौत पर हंगामा, पुलिस ने बताया सड़क हादसा, परिजनों ने हत्या बताकर किया प्रदर्शन
हादसा होने के बाद चीख-पुकार शुरू हो गई. आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है. बारात में गए तीन बच्चे भी घायलों में शामिल हैं. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों कारों को मिलाकर कुल एक दर्जन लोग गाड़ी में सवार थे. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.