ETV Bharat / state

मनेठी में एम्स की मांग को लेकर हजारों लोगों ने दी गिरफ्तारी, आंदोलन में कांग्रेस भी शामिल

रेवाड़ी के मनेठी में एम्स बनाने के मुद्दे को राजनीतिक रंग देते हुए कांग्रेसी नेताओं ने महापंचायत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने हजारों की संख्या में गिरफ्तारियां भी दी.

मनेठी में एम्स की मांग को लेकर हजारों लोगों ने दी गिरफ्तारी
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 9:35 PM IST

रेवाड़ीः मनेठी में एम्स निर्माण का मुद्दा एक बार फिर से गर्माता नजर आ रहा है. इस बार ग्रामीणों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी इस आंदोलन में कूद चुकी हैं. इसी कड़ी में रविवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित हजारों लोगों ने भाग लिया.

मनेठी में एम्स की मांग को लेकर हजारों लोगों ने दी गिरफ्तारियां, देखें वीडियो

हजारों की संख्या में हुई गिरफ्तारी
रविवार को एम्स संघर्ष समिति की महापंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने गिरफ्तारियां दीं. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं. महापंचायत में प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाड़िया सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी का यही कहना था कि एम्स हर हाल में मनेठी में ही बनवाया जाएगा, चाहें इसके लिए उनको कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े.

बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि ये झूठों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर मोदी के नाम पर वोट बटोरती है और फिर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करती है. उन्होंने कहा कि सीएम, वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी यहां एम्स का निर्माण नहीं करवाया गया.

ये है पूरा मामला
रेवाड़ी के मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बावल में आयोजित एक जनसभा में कर चुके हैं. लेकिन आज तक एम्स नहीं बन पाया है. जिसको लेकिर ग्राम प्रंचायत ने धरना-प्रदर्शन भी किया. उसके बावजूद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.

एम्स निर्माण को लेकर एम्स संघर्ष समिति का गठन किया गया. जिसके बैनर तले 127 दिनों तक भूख हड़ताल भी चली. लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख सरकार ने बजट में एम्स की घोषणा करते हुए 1299 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी गई. लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद मनेठी गांव की इस भूमि पर पर्यावरण मंत्रालय ने ये कहकर रोक लगा दी कि ये भूमि वन्य जीव जंतुओं के लिए आरक्षित है. इस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.

रेवाड़ीः मनेठी में एम्स निर्माण का मुद्दा एक बार फिर से गर्माता नजर आ रहा है. इस बार ग्रामीणों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियां भी इस आंदोलन में कूद चुकी हैं. इसी कड़ी में रविवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित हजारों लोगों ने भाग लिया.

मनेठी में एम्स की मांग को लेकर हजारों लोगों ने दी गिरफ्तारियां, देखें वीडियो

हजारों की संख्या में हुई गिरफ्तारी
रविवार को एम्स संघर्ष समिति की महापंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने गिरफ्तारियां दीं. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं. महापंचायत में प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाड़िया सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. सभी का यही कहना था कि एम्स हर हाल में मनेठी में ही बनवाया जाएगा, चाहें इसके लिए उनको कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े.

बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि ये झूठों की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर मोदी के नाम पर वोट बटोरती है और फिर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करती है. उन्होंने कहा कि सीएम, वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी यहां एम्स का निर्माण नहीं करवाया गया.

ये है पूरा मामला
रेवाड़ी के मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल बावल में आयोजित एक जनसभा में कर चुके हैं. लेकिन आज तक एम्स नहीं बन पाया है. जिसको लेकिर ग्राम प्रंचायत ने धरना-प्रदर्शन भी किया. उसके बावजूद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.

एम्स निर्माण को लेकर एम्स संघर्ष समिति का गठन किया गया. जिसके बैनर तले 127 दिनों तक भूख हड़ताल भी चली. लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख सरकार ने बजट में एम्स की घोषणा करते हुए 1299 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी गई. लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद मनेठी गांव की इस भूमि पर पर्यावरण मंत्रालय ने ये कहकर रोक लगा दी कि ये भूमि वन्य जीव जंतुओं के लिए आरक्षित है. इस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.

Intro:रेवाड़ी, 4 अगस्त।
मनेठी में एम्स निर्माण को लेकर एक बार फिर से ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। आज एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ,पूर्व विधायक नरेश यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाडीया सहित हजारों लोगों ने भाग लिया।


Body:आपको बता दें कि रेवाड़ी के मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा स्वम प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बावल में आयोजित एक जनसभा में कर चुके है। लेकिन हरियाणा सरकार के पूर्व 5 वर्ष बीतने के बाद भी यहां सीएम की घोषणा के बाद भी एम्स नही बन पाया है। जिसको लेकिन ग्राम प्रंचायत ने धरना-प्रदर्शन की किया उसके बावजूद भी सरकार के कानों पर जूं तक नही रेंगी। एम्स निर्माण को लेकर एम्स संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसके बैनर तले 127 दिनों तक भूख हड़ताल भी चली। लोकसभा चुनाव नज़दीक आते देख सरकार ने बजट में एम्स की घोषणा करते हुए 1299 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी गई। लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद मनेठी गांव की इस भूमि पर पर्यावरण मंत्रालय ने यह कहकर रोक लगा दी कि यह भूमि वन-जीव जंतुओं के लिए आरक्षित है। इसपर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नही किया जा सकता है। अब जब इस एम्स को रेवाड़ी के मसानी में बनाने की बात चली तो एम्स संघर्ष समिति ने महापंचायत कर सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में फ़रमाते हुए आज हुई महापंचायत में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने गिरफ्तारियों दी जिसमें काफ़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही। इस महापंचायत में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व मंत्री शकुंतला भगवाडीया, पूव विधायक नरेश यादव अटेली सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी का यही कहना था कि एम्स हर हाल में मनेठी में ही बनवाया जाएगा चाहे इसके लिए उनको कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े। कांग्रेसियों ने कहा कि यह झूठों की सरकार है। लोगों को गुमराह कर मोदी के नाम पर वोट बटोरती है और फिर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करती है। उन्होंने कहा कि सीएम, वित्तमंत्री व प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी यहां एम्स का निर्माण नही करवाया गया तो फिर इससे ज्यादा विश्वासघात क्या होगा। अब आने वाले चुनावों में जनता इसका जवाब वोट की चोट से दिया जाएगा। राव इंद्रजीत अपनी बेटी आरती राव को विधानसभा चुनाव रेवाड़ी सीट से लड़वाना चाहता है। इसी लिए अब वह मनेठी की जगह मसानी में एम्स बनाने की बात कर रहे है। क्योंकि मनेठी बावल विधानसभा में आती है।
बाइट--अशोक तंवर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष।
बाइट--कैप्टन अजय सिंह यादव, नेता कांग्रेस।


Conclusion:अब देखना होगा कि राजनीति की भेंट चढा यह मनेठी एम्स का निर्माण मनेठी में बनेगा या कहीं और....?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.