रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रेवाड़ी शहर के बावल रोड पर एक घर में चोरों ने खिड़की का सरिया काटकर कमरे में घुसकर लाखों रुपए की चोरी कर ली. जब परिजन घर में पहुंचे तो इस बात का पता लगा और फिर पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने 1 लाख 30 हजार रुपए कैश के अलावा सोने और चांदी के गहने पर हाथ साफ किया है. शहर के बावल रोड स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल के पास गली नंबर-9 में रहने वाले मुकेश कुमार एक निजी कंपनी में कैंटीन चलाते हैं. सोमवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ करनावास गांव स्थित ससुराल गए हुए थे. इस दौरान घर के बाहर ताला लगा हुआ था. ससुराल से वापस लौटे तो बाहर लगा ताला टूटा मिला. वहीं, जब घर के अंदर पहुंचे तो एक कमरे की खिड़की पर लगे लोहे के सरिए टूटे मिले. अंदर जाकर देखा तो बेड पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी के युवक से 17 लाख की साइबर ठगी, अनजान व्हाट्सअप वीडियो कॉल रिसीव करना पड़ा महंगा, जानें पूरा मामला
वहीं, मुकेश ने जांच की तो अलमारी में रखे 1 लाख 30 हजार रुपए कैश, 2 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी टॉप्स, बच्चों के कानों की बाली के अलावा भगवान को पहनाई गई सोने की बालियां भी नहीं मिलीं. इसके बाद मुकेश ने फौरन चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मॉडल टाउन थाना पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके. फिलहाल अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार