ETV Bharat / state

Theft in Rewari: रेवाड़ी में ऑटो सवार महिला का पर्स, गहने व नकदी चोरी - रेवाड़ी में एक महिला का पर्स मोबाइल व गहने चोरी

रेवाड़ी में एक महिला का पर्स, मोबाइल व गहने चोरी होने का मामला सामने आया (Theft in Rewari) है. महिला शहर में सिटी सेवा के रूप में चलने वाले ऑटो में सवार थी. इसी दौरान शातिरों ने महिला के बैग से सामान चोरी कर (Woman purse Jewellery and cash stolen) लिया. सिटी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Theft in Rewari
रेवाड़ी में ऑटो सवार महिला का पर्स, गहने व नकदी चोरी
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 12:35 PM IST

रेवाड़ी: शहर में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन रेवाड़ी में चोरी के मामले सामने आ रहे (Theft in Rewari) हैं. चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने रेवाड़ी में एक महिला का पर्स, मोबाइल व गहने चोरी किए (Woman purse Jewellery and cash stolen) हैं. दरअसल महिला शहर में सिटी सेवा के रूप में चलने वाले ऑटो में सवार थी. इसी दौरान शातिरों ने महिला के बैग से पर्स, मोबाइल व गहने निकाल लिए. सिटी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कुतुबपुर की रहने वाली भावनी देवी अपनी सास के साथ रामपुरा चौक से ऑटो में सवार हुई थी. उसे नया बाजार में एक दुकान पर आना था. भावनी के अनुसार जब ऑटो नाईवाली चौक पर पहुंचा तो उसमें एक महिला उसके पास आकर बैठ गई. रेवाड़ी शहर की रहने वाली कुतुबपुर निवासी भावनी के पास एक हैंड बैग था, जिसमें पानी की बोतल, मोबाइल फोन व पर्स था. पर्स में 7 हजार रुपए कैश, सोने की अंगूठी, पाजेब थी.

भावनी और उसकी सास दोनों बावल चौक पर उतर गए. जब वह नया बाजार में एक दुकान पर सामान लेने रूके तो हैंड बैग फटा मिला और उसमें सिर्फ पानी की बोतल ही मिली. जबकि मोबाइल फोन, पैसे, गहने कुछ नहीं मिले. भावनी और उसकी सास दोनों भागकर वापस बावल चौक आए और फिर उसी ऑटो के बार में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद सिटी पुलिस को शिकायत दी गई. सिटी पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ऑटो चालक के जरिए अब शातिर महिला का पता लगाने में जुटी है.

रेवाड़ी: शहर में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन रेवाड़ी में चोरी के मामले सामने आ रहे (Theft in Rewari) हैं. चोर दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने रेवाड़ी में एक महिला का पर्स, मोबाइल व गहने चोरी किए (Woman purse Jewellery and cash stolen) हैं. दरअसल महिला शहर में सिटी सेवा के रूप में चलने वाले ऑटो में सवार थी. इसी दौरान शातिरों ने महिला के बैग से पर्स, मोबाइल व गहने निकाल लिए. सिटी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कुतुबपुर की रहने वाली भावनी देवी अपनी सास के साथ रामपुरा चौक से ऑटो में सवार हुई थी. उसे नया बाजार में एक दुकान पर आना था. भावनी के अनुसार जब ऑटो नाईवाली चौक पर पहुंचा तो उसमें एक महिला उसके पास आकर बैठ गई. रेवाड़ी शहर की रहने वाली कुतुबपुर निवासी भावनी के पास एक हैंड बैग था, जिसमें पानी की बोतल, मोबाइल फोन व पर्स था. पर्स में 7 हजार रुपए कैश, सोने की अंगूठी, पाजेब थी.

भावनी और उसकी सास दोनों बावल चौक पर उतर गए. जब वह नया बाजार में एक दुकान पर सामान लेने रूके तो हैंड बैग फटा मिला और उसमें सिर्फ पानी की बोतल ही मिली. जबकि मोबाइल फोन, पैसे, गहने कुछ नहीं मिले. भावनी और उसकी सास दोनों भागकर वापस बावल चौक आए और फिर उसी ऑटो के बार में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद सिटी पुलिस को शिकायत दी गई. सिटी पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ऑटो चालक के जरिए अब शातिर महिला का पता लगाने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.