रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आटा-तेल मील की एक दुकान में 7 लाख रुपये की चोरी हो गई (Theft in Rewari flour oil mill) है. चोरी की घटना को अंजाम एक युवक ने दिया है, जो सामान खरीदने के बहाने दुकान पहुंचा था. युवक ने 530 रुपये का सामान खरीदा और मील मालिक की नजर हटते ही 7 लाख रुपये कैश उड़ा ले गया. बताया जा रहा है कि शातिर चोर साइकिल से आया था. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के औद्योगिक कस्बा धारुहेड़ा स्थित आजाद नगर के रहने वाले सतेन्द्र कुमार ने अपने घर के नीचे ही आटा चक्की और तेल मील लगा रखी (Theft in Rewari Dharuhera) है. सतेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. तभी साइकिल से एक ग्राहक उनकी दुकान में तेल लेने आया था. उन्होंने बताया कि ग्राहक ने 530 रुपये का तेल लिया. शातिर चोर ने दुकान मालिक को एक 500 का नोट और एक दो सौ का नोट दिया. 530 रुपये काटने के बाद सतेन्द्र ने 170 रुपये उसे वापस कर दिए.
यह भी पढे़ं- रेवाड़ी में चोरों ने बैंक कर्मचारी के घर लगाई सेंध, 13 लाख के गहने और नकदी चोरी
सामान और पैसे देने के बाद सतेन्द्र मकान के अंदर पशुओं की देखभाल करने चला गया. मौका देखते ही शातिर चोर ने दुकान में रखे उसके पैसों का गल्ला चोरी कर लिया. गल्ले में करीब 7 लाख रुपये थे. शातिर चोर गल्ले को साइकिल पर ही रखकर चला गया. सतेन्द्र दुकान पर पहुंचा तो उसे गल्ला नहीं मिला. उसने अपनी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वहीं युवक गल्ला चोरी करता हुआ दिखाई (Theft from shop in Rewari) दिया. सतेन्द्र ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची.
धारुहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर लिया (Theft in Rewari Azad Nagar) है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोर की तलाश की जा रही है. इधर लाखों रुपये कैश चोरी के मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सीआईए रेवाड़ी की एक टीम को भी आरोपी की गिरफ्तारी लेकर रवाना किया है. पुलिस की टीम शातिर चोर की तलाश कर रही (haryana crime news) है.