हिसार: जिले के नारनौंद के पास एक ट्रक व रोडवेज बस की कोहरे के कारण हुई आमने-सामने की टक्कर में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इनमें चार की हालत गंभीर है. हादसा हांसी-जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी, जिससे बस और ट्रक चालक आमने-सामने एक दूसरे को नहीं देख पाए.
हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 और नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एंबुलेंस से घायलों को नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को हिसार के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है. दरअसल, बस पेटवाड़ से हिसार जा रही थी जबकि जीरी से भरा ट्रक हांसी से पुण्डरी जा रहा था.
पानीपत में भी भीषण सड़क हादसा : वहीं, आज पानीपत में भी भीषण सड़क हादसा घटित हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने एलिवेटेड हाईवे पर रॉन्ग साइड से घुसकर मौत का तांडव मचाया. बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया है. वहीं, अब आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके अलावा, बता दें कि हाईवे पर पड़े सभी शवों को और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां घायल का उपचार जारी है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में मौत का तांडव! नशेड़ी चालक ने हाईवे पर रॉन्ग साइड से की ट्रक की एंट्री, 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत