ETV Bharat / state

परिवार के साथ नैनीताल घूमने गए SPO के घर का ताला टूटा मिला, 2 लाख के आभूषण चोरी - रेवाड़ी पुलिसकर्मी के घर में चोरी

Rewari Crime News: रेवाड़ी में चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया है. पुलिसकर्मी का परिवार घूमने के लिए नैनीताल गया हुआ था और पीछे से चोरों ने 2 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

house theft in rewari
house theft in rewari
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 4:06 PM IST

रेवाड़ी: जिले में चोर बंद मकानों को लगातार निशाना बना रहे हैं. अब चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को निशाना (house theft in rewari) बनाया है. रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस के एसपीओ के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी का परिवार घूमने के लिए नैनीताल गया हुआ था और पीछे से चोरों ने 2 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के विजय नगर स्थित गली नंबर-9 में रहने वाले सुरेन्द्र सिंह आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा पुलिस में बतौर SPO भर्ती हैं. उनकी ड्यूटी फिलहाल जेल स्टाफ में लगी हुई है. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को वह परिवार के साथ उत्तराखंड के नैनीताल में घूमने के लिए गए हुए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. सूने मकान को देखकर चोरों ने पीछे से घर के ताले तोड़ दिए.

ये भी पढ़ें- रोहतक: कपड़े की दुकान से एक लाख 13 हजार रूपए चुरा कर फरार हुआ नौकर

चोर घर के एक कमरे में रखी अलमारी से 2 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण चोरी कर ले गए. इसमें सोने की चैन, सोने का लॉकेट, सोने की झुमकी व चांदी के आभूषण शामिल हैं. मंगलवार को घर वापस लौटने पर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. सुरेन्द्र ने तुरंत मॉडल टाउन पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक कर रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके.

पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का मानना है कि चोरी से पहले चोरों ने जरूर रैकी की होगी और मकान को सूना पाकर वारदात को अंजाम दिया. सूने मकान को देखकर चोरों ने पीछे से घर के ताले तोड़ दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: जिले में चोर बंद मकानों को लगातार निशाना बना रहे हैं. अब चोरों ने पुलिसकर्मी के घर को निशाना (house theft in rewari) बनाया है. रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस के एसपीओ के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी का परिवार घूमने के लिए नैनीताल गया हुआ था और पीछे से चोरों ने 2 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के विजय नगर स्थित गली नंबर-9 में रहने वाले सुरेन्द्र सिंह आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद हरियाणा पुलिस में बतौर SPO भर्ती हैं. उनकी ड्यूटी फिलहाल जेल स्टाफ में लगी हुई है. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को वह परिवार के साथ उत्तराखंड के नैनीताल में घूमने के लिए गए हुए थे. घर पर ताला लगा हुआ था. सूने मकान को देखकर चोरों ने पीछे से घर के ताले तोड़ दिए.

ये भी पढ़ें- रोहतक: कपड़े की दुकान से एक लाख 13 हजार रूपए चुरा कर फरार हुआ नौकर

चोर घर के एक कमरे में रखी अलमारी से 2 लाख रुपए से ज्यादा के आभूषण चोरी कर ले गए. इसमें सोने की चैन, सोने का लॉकेट, सोने की झुमकी व चांदी के आभूषण शामिल हैं. मंगलवार को घर वापस लौटने पर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. सुरेन्द्र ने तुरंत मॉडल टाउन पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक कर रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके.

पुलिस का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का मानना है कि चोरी से पहले चोरों ने जरूर रैकी की होगी और मकान को सूना पाकर वारदात को अंजाम दिया. सूने मकान को देखकर चोरों ने पीछे से घर के ताले तोड़ दिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.