शहादत का बदला लो सरकार
वहीं गुस्साए लोगों का कहना है कि आतंकियों की ओर से कायरतापूर्ण हमला किया गया है, उस पर देश को जल्द ही ठोस निर्णय लेने की जरूरत है. पीएम मोदी को चाहिए कि वो सेना को पूरी तरह से छूट दे दें. हमारे जितने जवान शहीद हुए हैं. उससे 10 गुना ज्यादा लोग वहां मरने चाहिए.
CRPF की जवानों पर हुए हमले के बाद लोगों का खून मार रहा उबाल, बोले- सेना को पूरी छूट दे मोदी सरकार - anger
CRPF की जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद हर किसी का खून उबाल मार रहा है और लोग ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी में आतंक के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन ने आज आंदोलन का रूप ले लिया.
जूते-चप्पलों से पीट कर पाक का पुतला फूंका
रेवाड़ी: पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर हुए हमले को लेकर जिले में विरोध और तेज हो गया. लोगो ने सड़कों पर ना सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जूते-चप्पलों से पीट कर पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
शहादत का बदला लो सरकार
वहीं गुस्साए लोगों का कहना है कि आतंकियों की ओर से कायरतापूर्ण हमला किया गया है, उस पर देश को जल्द ही ठोस निर्णय लेने की जरूरत है. पीएम मोदी को चाहिए कि वो सेना को पूरी तरह से छूट दे दें. हमारे जितने जवान शहीद हुए हैं. उससे 10 गुना ज्यादा लोग वहां मरने चाहिए.
Download link
पुलवामा हमले पर खोला लोगों का खून
पाक पीएम व आतंकवाद का पुतला फूंका
जमकर लगाए पाक विरोधी नारे
हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने भी की कड़ी निंदा
रेवाड़ी 17 फरवरी।
एंकर: कश्मीर के पुलवामा इलाके में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ हर किसी का खून खोल रहा है आतंकवाद के खिलाफ पिछले 2 दिनों से रेवाड़ी जिले में चल रहे प्रदर्शनो की कड़ी में आज फिर स्थानीय लोगों को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने न केवल शहर के दिल्ली रोड स्थित राव अभय सिंह चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद का पुतला फूंका, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
इस दौरान वहां से गुजर रही हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर संतोष यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुई और उन्होंने भी इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया।
पत्रकारों से बातचीत में संतोष यादव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों ने यह जो घिनौना कृत्य किया है, बेहद निंदनीय है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर पूरा देश गुस्से में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस घटना का बदला जल्द लेंगे, लेकिन कैसे लेंगे और कब लेंगे, यह सेना के जवानों के साथ बातचीत के बाद तय किया जाएगा। साथ ही इस तरह की घटनाओं को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं जेजेपी नेता एवं पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि निश्चित तौर से इस घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में है। आतंकियों की ओर से यह जो कायरतापूर्ण हमला किया गया है, उस पर देश को जल्द ही ठोस निर्णय लेने की जरूरत है।
वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि न केवल पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कर देना चाहिए, बल्कि इस मामले पर देश के सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है। पीएम मोदी को चाहिए कि सेना को छूट के आदेश देने की भी जरूरत है। इस दौरान युवाओं में भी भारी आक्रोश देखने को मिला।
बाइट: महेश, स्थानीय युवा
बाइट: राजेन्द्र सिंघल, सचिव व्यापार मंडल
बाइट: राधेश्याम मित्तल, प्रधान व्यापार मंडल
बाइट: सतीश यादव, जेजेपी नेता एवं पूर्व जिला प्रमुख
बाइट: संतोष यादव, डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा