ETV Bharat / state

प्रश्न हल नहीं कर पाया तो महिला टीचर ने डंडे से कर दी पिटाई, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छात्र - Teacher tortured student in Rewari

रेवाड़ी में प्रश्न हल नहीं करने पर एक महिला टीचर ने छात्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र के शरीर पर डंडों की मार से पड़े नीले निशान देखकर अभिभावकों ने उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जब ये मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

teacher beats student in rewari.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 9:57 AM IST

रेवाड़ी: जिले के गांव सहारनवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र को महिला टीचर द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. इस स्कूल में नारनौल रोड स्थित कनूका मोड निवासी कुनाल और उसका चचेरा भाई इमेश 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं.

सोमवार और मंगलवार को किन्हीं कारणों से कुनाल स्कूल नहीं जा पाया. बुधवार को महिला टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर प्रश्र हल करने के लिए कुनाल को बुलाया, लेकिन मंगलवार को स्कूल में नहीं आने के कारण वो इस प्रश्न को हल नहीं कर पाया. जिससे खफा होकर महिला टीचर ने उसकी डंडे से पिटाई शुरु कर दी. टीचर ने इतना पीटा कि उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए.

teacher beat student in rewari
पिटाई के कारण छात्र के पैरों पर पड़े चोट के निशान.

मैडम ने की पिटाई

इमेश ने बताया कि कुनाल बार-बार मैडम से पिटाई नहीं करने की गुहार लगाता रहा और जब उसने पिटाई से बचने के लिए डंडे को पकड़ लिया तो उसकी और ज्यादा पिटाई की. वो बार-बार मैडम से ‘मत मारो-मत मारो’ कहता रहा, लेकिन मैडम पीटती रही. कुनाल के अलावा मैडम ने क्लास में और भी कई बच्चों की पिटाई की.

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कुनाल

बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर को कुनाल अपने भाई के साथ घर पहुंचा तो उसके भाई ने अपने माता-पिता को टीचर द्वारा की गई पिटाई के बारे में बता दिया. उन्होंने उसके शरीर पर मार के नीले निशान देखने के बाद उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

ये भी पढे़:-मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम की डिनर डिप्लोमेसी, मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों के साथ हुआ मंथन

जिला उपायुक्त के पास पहुंचा मामला

मामला इतनी तेजी से फैला कि जिला उपायुक्त तक जा पहुंच गया. उन्होंने पुलिस से तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने को कहा. कुनाल का मेडिकल कराने के बाद इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई.

रेवाड़ी: जिले के गांव सहारनवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र को महिला टीचर द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. इस स्कूल में नारनौल रोड स्थित कनूका मोड निवासी कुनाल और उसका चचेरा भाई इमेश 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं.

सोमवार और मंगलवार को किन्हीं कारणों से कुनाल स्कूल नहीं जा पाया. बुधवार को महिला टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर प्रश्र हल करने के लिए कुनाल को बुलाया, लेकिन मंगलवार को स्कूल में नहीं आने के कारण वो इस प्रश्न को हल नहीं कर पाया. जिससे खफा होकर महिला टीचर ने उसकी डंडे से पिटाई शुरु कर दी. टीचर ने इतना पीटा कि उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए.

teacher beat student in rewari
पिटाई के कारण छात्र के पैरों पर पड़े चोट के निशान.

मैडम ने की पिटाई

इमेश ने बताया कि कुनाल बार-बार मैडम से पिटाई नहीं करने की गुहार लगाता रहा और जब उसने पिटाई से बचने के लिए डंडे को पकड़ लिया तो उसकी और ज्यादा पिटाई की. वो बार-बार मैडम से ‘मत मारो-मत मारो’ कहता रहा, लेकिन मैडम पीटती रही. कुनाल के अलावा मैडम ने क्लास में और भी कई बच्चों की पिटाई की.

ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कुनाल

बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर को कुनाल अपने भाई के साथ घर पहुंचा तो उसके भाई ने अपने माता-पिता को टीचर द्वारा की गई पिटाई के बारे में बता दिया. उन्होंने उसके शरीर पर मार के नीले निशान देखने के बाद उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

ये भी पढे़:-मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम की डिनर डिप्लोमेसी, मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों के साथ हुआ मंथन

जिला उपायुक्त के पास पहुंचा मामला

मामला इतनी तेजी से फैला कि जिला उपायुक्त तक जा पहुंच गया. उन्होंने पुलिस से तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने को कहा. कुनाल का मेडिकल कराने के बाद इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई.

Intro:प्रश्र हल नहीं करने पर महिला टीचर ने छात्र की बेरहमी से की डंडों से पिटाई, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, मामला डीसी के संज्ञान में आया
रेवाड़ी, 13 नवम्बर(महेंद्र भारती)। Body:
प्रश्न हल नहीं करने पर एक महिला टीचर द्वारा छात्र की डंडों से बेरहमी से की गई पिटाई का मामला सुर्खियों में है। टीचर डंडों से पीटती रही और छात्र रहम की भीख मांगता रहा। बुधवार की सुबह टीचर द्वारा दी गई सजा से सभी हतप्रभ हैं। छात्र के शरीर पर डंडों की मार से पड़े नीले निशान देखकर अभिभावकों ने उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यह मामला जब जिला उपायुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह मामला जिला के गांव सहारनवास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है। इस स्कूल में नारनौल रोड स्थित कनूका मोड निवासी कुनाल व उसका चचेरा भाई इमेश 7वीं कक्षा में पढ़ते हैं। सोमवार व मंगलवार को किन्ही कारणों से कुनाल स्कूल नहीं जा पाया था। बुधवार को महिला टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर प्रश्र हल करने के लिए कुनाल को बुलाया। लेकिन मंगलवार को स्कूल में नहीं आने के कारण वह इस प्रश्न को हल नहीं कर पाया। जिससे खफा होकर महिला टीचर ने उसकी डंडे से पिटाई शुरु कर दी और इतना पीटा कि उसके शरीर पर नीले निशान पड़ गए। इमेश ने बताया कि कुनाल बार-बार मैडम से पिटाई नहीं करने की गुहार लगाता रहा और जब उसने पिटाई से बचने के लिए डंडे को पक ड़ लिया तो उसकी और ज्यादा पिटाई की गई। वह बार-बार मैडम से ‘मत मारो-मत मारो’ कहता रहा। लेकिन मैडम पिटती रही। मैडम ने और बच्चों की भी पिटाई की है।
बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बार दोपहर को कुनाल अपने भाई के साथ घर पहुंचा तो गुमशुम कुनाल तो चुप रहा, लेकिन उसके भाई ने अपने माता-पिता को टीचर द्वारा की गई पिटाई से अवगत करा दिया। उन्होंने उसके शरीर पर मार के नीले निशान देखने के बाद उसे तुरंत रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यह मामला इतनी तेजी से फैला कि जिला उपायुक्त तक जा पहुंचा। उन्होंने पुलिस से तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने को कहा। कुनाल का मेडिकल कराने के बाद इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दे दी गई।
कुनाल का भाई भी सहमा हुआ है। इसका मुख्य कारण यह है कि टीचर ने कहा है कि बृहस्पतिवार को शेष बचे हुए बच्चों का टेस्ट होगा। भाई का कहना है कि यदि वह टेस्ट में फेल हो गया तो टीचर उसकी भी इसी तरह से पिटाई करेगी। इसलिए वह स्कूल नहीं जाएगा।
दादा रामौतार ने कहा कि कुनाल के हाथ, पैर व कमर में मार के नीले निशान देखकर वह दंग रह गया। इतनी बेरहमी से बच्चों की पिटाई करना ठीक नहीं। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति भय पैदा होता है। मामला गंभीर होने के कारण इसकी शिकायत पुलिस में की जा रही है। समाजसेवी एडवोकेट कैलाशचंद ने बताया कि इस मामले की जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह से संपर्क किया। जिसके बाद ट्रॉमा सेंटर में बच्चे का मेडिकल हुआ और पुलिस पहुंची।
इस बारे में जब रामपुरा थाना के प्रभारी विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर से एमएलआर का रुक्का आ गया है। एक अधिकारी को मामले की जांच हेतु नियुक्त करने के बाद छात्र के बयान ले लिए गए हैं। इस मामले में अभिभावकों की शिकायत मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।

फोटो कैप्शन
12 रेवाड़ी 5: बुधवार को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन छात्र कुनाल। भारती

फोटो कैप्शन
12 रेवाड़ी 6: बुधवार को डंडों से की गई पिटाई के निशान दिखाता हुआ छात्र। भारतीConclusion:इस मामले में अभिभावकों की शिकायत मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.