रेवाड़ी: आम कार्यकर्ताओं को पीछे वाली सीट से उठाकर आगे बैठा दिया, जो आगे थे और जब वो पीछे चले गए तो चिल्लाने लगे कि सुनील मूसेपुर बाहरी है. ये कहना है रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुनील मूसेपुर का. सुनील अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव राजावास पहुंचे थे.
रणधीर कापड़ीवास पर सुनील का पलटवार
सुनील मूसेपुर ने पार्टी से बागी होकर निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले रणधीर सिंह कापड़ीवास के उस बयान पर जवाब दिया. जिसमें उन्होंने सुनील को पोस्टर बॉय और बाहरी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उनका गांव रेवाड़ी जिले का गांव है और वो पिछले 34 वर्षों से शहर में घर बनाकर रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टिकट कटने के बाद रणधीर कापड़ीवास ने भरा आजाद पर्चा, कहा - असली बीजेपी के उम्मीदवार हम
उन्होंने पार्टी का कार्यकर्ता न होकर एक व्यक्ति विशेष का कार्यकर्ता होने के सवाल पर कहा कि लंबे समय से कांग्रेस में रहकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भाजपा में शामिल हुए थे, तभी से वे भी और अन्य कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल हो गए थे.
मेरे कार्यकर्ता भाजपाई क्यों नहीं हो सकते- सुनील
उन्होंने सवाल किया कि इंद्रजीत सिंह भाजपाई हो सकते हैं तो उनके कार्यकर्ता भाजपाई क्यों नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि अगर जनता जनार्दन ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो उनका एक ही प्रयास होगा जो पार्टी लाइन की थीम है सबका साथ सबका विकास पर कार्य करना.
रणधीर ने बीजेपी प्रत्याशी को बताया बाहरी
रणधीर सिंह कापड़ीवास ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेवाड़ी से बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने उनकी जगह ऐसे पोस्टर बॉय को मौका दिया जो ना रेवाड़ी की जनता के बीच गया और ना ही जिसका नाम किसी सर्वे में सामने आया.