रेवाड़ी: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने शुक्रवार को कंवाली में ग्राम पंचायत और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, राजस्थान के रींगस, साझरपुर, अंबाला, पंचकुला, सिरसा, हिसार सहित अन्य जिलों व राज्यों से भी टीमों ने पहुंचकर भाग लिया है. ये सभी टीमें बधाई की पात्र हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में किसानों के लिए लगाया गया पिज्जा लंगर
खेल मंत्री ने कहा कि खेलों का जीवन में विशेष महत्व है. कोई भी खिलाड़ी जो सपना देखे उसे हकीकत में बदलने का प्रयास करे तभी सफलता हासिल होती है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की खुराक राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग समय पर हो, उसके लिए एक ऐप बनाई है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने ओलम्पिक की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को आगे की तैयारी करने के लिए पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया है ताकि वे अत्याधुनिक खेल किट एवं उपकरण खरीद सकें. खिलाड़ियों को ये सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य होगा.
ये भी पढ़ें- 19 फरवरी से होने वाली डीएलएड की परीक्षाएं हुई स्थगित