रेवाड़ी: 26 जून को पूरे विश्व ‘अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस’ के तौर पर मनाया. जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया गया. रेवाड़ी में भी इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों और दुर्गा शक्ति विंग ने हिस्सा लिया. उन्होंने हाथों में लिखी पट्टियां लेकर लोगों को नशा नहीं करने की शिक्षा दी.
नागरिक अस्पताल में मुफ्त इलाज
इस अवसर पर जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर बाल भवन से रवाना किया. जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि इस दिन नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति सेन्टर में सभी नशा करने वालों का मुफ्त इलाज किया जाता है. इसके साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने की शिक्षा भी दी जाती है.
अस्पताल में बनाया गया OSD केंद्र
जिला उपायुक्त ने बताया कि रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में OSD केंद्र बनाया गया है. जहां कोई भी नशा करने वाला शख्स मुफ्त में इलाज करा सकता है.