ETV Bharat / state

शीतल ने फिलीपींस में गाड़े झंडे, कराटे चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद लौटी घर

हरियाणा की बेटियों में छिपी प्रतिभा का आज भी कोई सानी नही है. इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के बववा गांव की होनहार बेटी शीतल ने हाल ही में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिपमें 55 किलोभार कराटे में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया कर दिया है.

शीतल, कराटे चैंपियन
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 10:45 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा की बेटियों में छिपी प्रतिभा का आज भी कोई सानी नही है. इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के बववा गांव की होनहार बेटी शीतल ने हाल ही में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिपमें 55 किलोभार कराटे में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया कर दिया है. हालांकि उसे इस बात का अफसोस है कि वह एक पवाइंट से स्वर्ण जीतने से चूक गई. फिर भी इस बेटी ने देशवासियों से वादा किया कि वह अगली बार कड़ी मेहनत कर स्वर्ण जरूर हांसिल करेगी.

देखें वीडियो
undefined

आपको बता दें कि शीतल ने अपने करियर की शुरुआत जयपुर से गोल्ड जीतकर की. जयपुर में हुई दूसरी प्रतियोगिता में देश की 150 टीमों में हिस्सा लिया, जहां शीतल ने पूरे भारत में कांस्य और गोल्ड दो मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया. खेल जगत में लगातार बढ़त बनाते हुए शीतल ने धारूहेड़ा, फरीदाबाद, गाजियाबाद व कोलकाता में भी गोल्ड जीतकर हरियाणा का नाम देश में रोशन कर चुकी हैं.


फिलीपींस से सिल्वर लेकर अपने गांव लौटी इस बेटी का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. शीतल की मां की मानें तो उसने कभी बेटी और बेटे में फर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमेशा उन्होंने अपनी बेटी को उत्साहित किया, ताकि वह देश के लिए गोल्ड जीत सके.

रेवाड़ी: हरियाणा की बेटियों में छिपी प्रतिभा का आज भी कोई सानी नही है. इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के बववा गांव की होनहार बेटी शीतल ने हाल ही में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिपमें 55 किलोभार कराटे में सिल्वर मेडल जीतकर गांव का ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया कर दिया है. हालांकि उसे इस बात का अफसोस है कि वह एक पवाइंट से स्वर्ण जीतने से चूक गई. फिर भी इस बेटी ने देशवासियों से वादा किया कि वह अगली बार कड़ी मेहनत कर स्वर्ण जरूर हांसिल करेगी.

देखें वीडियो
undefined

आपको बता दें कि शीतल ने अपने करियर की शुरुआत जयपुर से गोल्ड जीतकर की. जयपुर में हुई दूसरी प्रतियोगिता में देश की 150 टीमों में हिस्सा लिया, जहां शीतल ने पूरे भारत में कांस्य और गोल्ड दो मेडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया. खेल जगत में लगातार बढ़त बनाते हुए शीतल ने धारूहेड़ा, फरीदाबाद, गाजियाबाद व कोलकाता में भी गोल्ड जीतकर हरियाणा का नाम देश में रोशन कर चुकी हैं.


फिलीपींस से सिल्वर लेकर अपने गांव लौटी इस बेटी का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया. शीतल की मां की मानें तो उसने कभी बेटी और बेटे में फर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमेशा उन्होंने अपनी बेटी को उत्साहित किया, ताकि वह देश के लिए गोल्ड जीत सके.

Download link 
https://we.tl/t-TkPY60QQfl

बेटी ने फिलीपींस में जीता सिल्वर मैडल 
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
प्रतिभा समारोह में बोले ग्रामीण: बेटी पर सभी को गर्व, डीजे पर जमकर झूमें ग्रामीण
रेवाड़ी, 13 फ़रवरी। 
एंकर--हरियाणा की बेटियों में छिपी प्रतिभा का आज भी कोई सानी नही है इसी कड़ी में जिला रेवाड़ी के बववा गांव की होनहार बेटी शीतल ने हाल ही में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप में
55 किलोभार कराटे में सिल्वर मैडल जीतकर गांव का ही नही पूरे देश का नाम रोशन किया। हालांकि उसे इस बात का अफ़सोस है कि वह एक पूवाईट से स्वर्ण जितने से चूक गए। लेकिन इस बेटी ने देशवासियों से वादा किया कि वह अगली बार कड़ी मेहनत कर स्वर्ण जरूर हांसिल करेगी।
शीतल ने अपने कैरियर की शुरुआत जयपुर से गोल्ड जीतकर की। जयपुर में हुई दूसरी प्रतियोगिता में देश की 150 टीमों में  हिस्सा लिया जहां शीतल में पूरे भारत में कांस्य और गोल्ड दो मैडल जीतकर देश हरियाणा का नाम रोशन।किया। खेल जगत में लगातार बढ़त बनाते हुए शीतल में धारूहेड़ा, फ़रीदाबाद, गाजियाबाद व कलकत्ता मे भी गोल्ड जीतकर हरियाणा का नाम देश में रोशन कर चुकी है। फिलीपींस से सिल्वर लेकर अपने गांव लौटी इस बेटी का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। शीतल की माँ की माने तो उसने कभी बेटी और बेटे में फ़र्क नही किया। जिसे लेकर वह हमेशा अपनी बेटी को उत्साहित किया ताकि वह देश के लिए गोल्ड जीत सके। 
बाइट---अशोक कुमार, कराटे कोच।
बाइट---अंजुबाला, शीतल की मां।
बाइट---शीतल, सिल्वर मैडलिस्ट।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.