रेवाड़ी: शिक्षा विभाग की तरफ से कक्षा छठीं से आठवीं तक स्कूलों को खोलने के मद्देनजर वर्तमान स्थिति जानने के लिए गूगल फॉर्म बनाया गया है. गूगल लिंक पर उपलब्ध फार्म में सभी विद्यालयों की वर्तमान स्थिति की सूचना सही और स्पष्ट भरवाने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. सभी विद्यालयों से वर्तमान स्थिति की सूचना मिलने के बाद ही निदेशालय की तरफ से आगे कोई फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 1 फरवरी से खुल रहे हैं स्कूल, कोविड गाइडलाइन की होगी पालना
बता दें कि कुछ दिन पहले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की तरफ से शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की थी इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री को निजी स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें छोटी कक्षाओं को खोलने की मांग की थी. उसके बाद से ही छठीं से आठवीं तक के स्कूलों को खोलने के लिए विभाग की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: भिवानी: 1 फरवरी से खुलेंगे छठी से 8वीं क्लास तक के स्कूल
रेवाड़ी जिला में भी छठीं से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल खोलने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजिंग सहित मास्क की व्यवस्था उपलब्ध की जा रही है ताकि कोई बच्चा बिना मास्क के स्कूल में आए तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जाए. वहीं अभिभावकों और बच्चों की राय पर ही उन्हें स्कूल में एंट्री की जाएगी.