रेवाड़ी: रोहतक हाइवे पर गुरुवार सुबह रामगढ़ भगवानपुर के पास हुए (road accident in rewari) दर्दनाक सड़क हादसे में पॉलीटेक्निक छात्र (student died in accident in rewari) की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों भाई फ्लाईओवर के पास सड़क पर खड़े थे, इस दौरान अनियंत्रित स्कूल बस ने यूटर्न के दौरान इन्हें कुचल दिया. दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. दूसरे छात्र का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने निजी स्कूल के बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी है.
रामगढ़ भगवानपुर निवासी योगेश मानेसर में एक कंपनी में कार्यरत हैं. वह अपने बेटों 18 वर्षीय सक्षम और 16 वर्षीय वंश को एनएच-71 के फ्लाईओवर पर छोड़ने के बाद ड्यूटी के लिए चले गए. सक्षम पॉलीटेक्निक कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था, जबकि वंश प्रथम वर्ष में पढ़ रहा है. दोनों को कॉलेज छोड़ने के लिए उनका चचेरा भाई अनिल बाइक लेकर वहां पहुंचा था. फ्लाईओवर पर बाइक खड़ी करने के बाद अनिल एक ओर खड़ा हो गया.
पढ़ें: करनाल में सड़क हादसा: चिड़ाव गांव के पास कैंटर दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत
इसी दौरान यू-टर्न लेकर आ रही एक प्राइवेट स्कूल की अनियंत्रित बस ने तीनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अनिल उछल कर दूर जाकर गिरा, जबकि सक्षम और वंश बस की चपेट में आए गए. अनिल के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां सक्षम को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वंश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें: रेवाड़ी में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन महिला समेत 9 गिरफ्तार