रेवाड़ी: मंगलवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक सवार युवक अपनी बहन की ससुराल से वापस घर जा रहा था. इस हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जो दिल्ली पुलिस का जवान है. सूचना मिलते ही बावल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लिया.
फिलहाल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पनवाड़ गांव रेवाड़ी निवासी बिक्रम सिंह की बेटी बावल शहर में ब्याही हुई है. वो अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके घर आया हुआ था. उसका बेटा बलराम भी बावल में एक ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी करता है. ड्यूटी से वो भी बहन के घर आ गया. बिक्रम और उसका बेटा बलराम अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे.
रास्ते में बलराम को दिल्ली पुलिस का जवान संदीप खड़ा मिल गया. वो भी घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. बलराम बाइक चला रहा था, जबकि संदीप पीछे बैठा हुआ था. आगे बलराम के पिता दूसरी बाइक पर चल रहे थे. जब वो झाबुआ के पास पहुंचे, तो बलराम की बाइक को तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए.
ये भी पढ़ें- Murder in Panipat: पत्नी ने कहा मुझे छोड़ दो या शराब, गुस्साए पति ने गला दबाकर की हत्या
सड़क हादसे के तुरंत बाद आगे चल रहे बलराम के पिता बिक्रम ने तुरंत दोनों को संभाला और वाहन का इंतजाम कर दोनों को बावल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बलराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि संदीप की हालत गंभीर होने पर उसे रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. सूचना के बाद अस्पताल पहुंची बावल थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.