रेवाड़ी: बुधवार को रेवाड़ी मे सड़क हादसा हो गया. यहां कैंटर ने कार सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद कार पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव जखाला निवासी हितेश कुमार अपने दोस्त दीपक, खुशीराम और रितुराज के साथ कार में सवार होकर गांव गिंदोखर से रेवाड़ी आ रहे थे. कार को खुशीराम चला रहा था, जबकि साथ वाली सीट पर दीपक बैठा हुआ था, जबकि बाकी दोनों पीछे बैठे हुए थे. जैसे ही कार बुढ़पुर गांव रेवाड़ी के पास पहुंची तो सामने से रफ्तार से आ रहे कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलट गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए. रेवाड़ी में कार कैंटर की टक्कर में घायल हितेश सबसे पहले किसी तरह कार से निकला और फिर इसकी सूचना अपने परिवार के लोगों को दी. हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने सभी को कार से बाहर निकाला और हादसे का शिकार हुए चारों दोस्तों को एंबुलेंस की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें- हादसों का मंगलवार! रोहतक में अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन की मौत
जहां चिकित्सकों ने खुशीराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया. हितेश व रितुराज को उनके परिजनों ने रेवाड़ी के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है. हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक वाहन सहित फरार हो गया. सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.