ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में लगी आग, जिंदा जली डेढ़ साल की बच्ची, खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार - रेवाड़ी में सड़क हादसा

रविवार को रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक परिवार सीएनजी ऑटो में खाटू श्याम के दर्शन के लिए गुरुग्राम से जा रहा था. रास्ते में ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में आग लग गई.

truck auto collision in rewari
truck auto collision in rewari
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 4:39 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में ऑटो में सवार डेढ़ साल की बच्ची जिंदा जल गई. इसके अलावा एक मां और उसकी 8 महीने की मासूम बुरी तरह झुलस गई. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु गुरुग्राम से खाटूश्याम जा रहे थे.

ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर: जब ऑटो रेवाड़ी के चांदुवास पुल के पास पहुंचा तो यहां ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मारी है. जिससे ऑटो पलट गया और उसमें भयानक आग लग गई. ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम जिंदा जल गई. वहीं उसके माता पिता और एक 8 महीने की बच्ची बुरी तरह झुलस गई. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

डेढ़ साल की बच्ची जिंदा जली: सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम पूरी तरह से जिंदा जल चुकी थी. पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आगरा के रहने वाले माक्खन लाल फिलहाल गुरुग्राम में परिवार समेत रह रहा था. रविवार की सुबह 2 बजे वो अपनी पत्नी पूजा, डेढ़ साल की जाहन्वीं के साथ खाटूश्याम के दर्शन के लिए निकले.

उनके साथ पड़ोस के रहने वाले वेद प्रकाश उनकी पत्नी रेणु और उनकी 8 महीने की बेटी विनीता भी ऑटो में थी. दोनों परिवार सीएनजी ऑटो में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे. एक दूसरे सीएनजी ऑटो में उनके जानकार सवार थे. सुबह लगभग 3 बजे जब उनका ऑटो बावल के पास चांदूवास पुल के पास पहुंचा, तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे माक्खन लाल का ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटते ही उसमें आग लग गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत के ककरोई गांव में युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर पर तेजधार हथियारों के वार के निशान

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में ऑटो में सवार सभी लोग किसी तरह निकल गए, लेकिन डेढ़ माह की जाहन्वी उसमें फंस गई. ऑटो में सवार सभी के कपड़ों में आग लग चुकी थी. माक्खन ने जाह्नवी को बचाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप के चलते वो ऑटो के पास नहीं जा सका. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने अपने स्तर पर ऑटो सवारों के कपड़ों में लगी को बुझाया, लेकिन ऑटो की आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. सूचना के बाद पुलिस व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक ऑटो और उसमें फंसी मासूम जाह्नवी जलकर राख हो चुकी थी.

रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. दिल्ली जयपुर हाईवे पर ट्रक ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे में ऑटो में सवार डेढ़ साल की बच्ची जिंदा जल गई. इसके अलावा एक मां और उसकी 8 महीने की मासूम बुरी तरह झुलस गई. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु गुरुग्राम से खाटूश्याम जा रहे थे.

ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर: जब ऑटो रेवाड़ी के चांदुवास पुल के पास पहुंचा तो यहां ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मारी है. जिससे ऑटो पलट गया और उसमें भयानक आग लग गई. ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम जिंदा जल गई. वहीं उसके माता पिता और एक 8 महीने की बच्ची बुरी तरह झुलस गई. हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत फरार हो गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई.

डेढ़ साल की बच्ची जिंदा जली: सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक ऑटो में सवार डेढ़ साल की मासूम पूरी तरह से जिंदा जल चुकी थी. पुलिसकर्मियों ने झुलसे लोगों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से आगरा के रहने वाले माक्खन लाल फिलहाल गुरुग्राम में परिवार समेत रह रहा था. रविवार की सुबह 2 बजे वो अपनी पत्नी पूजा, डेढ़ साल की जाहन्वीं के साथ खाटूश्याम के दर्शन के लिए निकले.

उनके साथ पड़ोस के रहने वाले वेद प्रकाश उनकी पत्नी रेणु और उनकी 8 महीने की बेटी विनीता भी ऑटो में थी. दोनों परिवार सीएनजी ऑटो में सवार होकर खाटू श्याम दर्शन के लिए निकले थे. एक दूसरे सीएनजी ऑटो में उनके जानकार सवार थे. सुबह लगभग 3 बजे जब उनका ऑटो बावल के पास चांदूवास पुल के पास पहुंचा, तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे माक्खन लाल का ऑटो पलट गया. ऑटो के पलटते ही उसमें आग लग गई.

ये भी पढ़ें- सोनीपत के ककरोई गांव में युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर पर तेजधार हथियारों के वार के निशान

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में ऑटो में सवार सभी लोग किसी तरह निकल गए, लेकिन डेढ़ माह की जाहन्वी उसमें फंस गई. ऑटो में सवार सभी के कपड़ों में आग लग चुकी थी. माक्खन ने जाह्नवी को बचाने का भरकस प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप के चलते वो ऑटो के पास नहीं जा सका. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने अपने स्तर पर ऑटो सवारों के कपड़ों में लगी को बुझाया, लेकिन ऑटो की आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी. सूचना के बाद पुलिस व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक ऑटो और उसमें फंसी मासूम जाह्नवी जलकर राख हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.