रेवाड़ी: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद आप मैदाने इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम अब लोगों को सताने लगा है. लोग अब सर्दी से बचाव करने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. अपने जरूरी कामों के लिए ही लोग अब घर से बाहर निकल रहे हैं. ताकि उन्हें समय रहते पूरा किया जा सकें.
अलाव के सहारे लोग
सर्दी से बचने के लिए लोग जगह जगह अलाव लगाकर तापते नजर आए. लोगों की माने तो पिछले दो चार दिनों से ठंड बढ़ी है जिसके चलते उनके काम-काज भी प्रभावित हो रहा है. पिछले दिनों के मुकाबले रेवाड़ी का पारा 12. डिग्री सेल्सियस होने की वजह से ठंड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- वेयरहाउस चेयरमैन ने भंडारगृह का किया औचक निरीक्षण, एक कर्मचारी को किया सस्पेंड
अभी और बढ़ेगी ठंड
लोगों की माने तो इन दिनों में कभी पहले इतनी ठंड नहीं पड़ी जो इस बार पढ़ रही है. ऐसे में स्कूल और काम जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा समस्या बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों के लिए ठंड और बढ़ेगी और लोगों को सताएगी.
ये भी पढ़ें- अंबाला: पूर्व सैनिकों ने किया CAA का समर्थन, गृहमंत्री अनिल विज से मिलकर जताया आभार