ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड: खेतों में फसलों पर जमी ओस, कोहरे से 1 डिग्री और गिरा तापमान - रेवाड़ी में आज का मौसम

रेवाड़ी में कोहरे और तेज सर्दी (rewari weather update) ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसका असर रेल और बसों पर भी पड़ा है. कोहरे के कारण ट्रेन देरी से चल रही है, वहीं सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

rewari weather update winter in rewari meteorological department haryana
रेवाड़ी में कड़ाके की ठंड: खेतों में फसलों पर जमी ओस, कोहरे के कारण 1 डिग्री और गिरा तापमान
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 2:04 PM IST

रेवाड़ी में कोहरे और सर्दी का सितम जारी, वीडियो में देखिए ...

रेवाड़ी: जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड (winter in rewari) पड़ रही है. जिले में कोहरे और बढ़ती सर्दी का सितम जारी है. बुधवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही. वाहन चालकों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खेतों में फसलों पर ओस जमी हुई है.​ जिले का न्यूनतम तापमान एक डिग्री और गिर गया है. पिछले करीब 10 दिनों से क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में एक सप्ताह तक तो दिन का तापमान भी 10 डिग्री के आसपास ही बना रहा, लेकिन पिछले 2 दिनों से दिन के तापमान में बढ़ोतरी और धूप खिलने से दिन के समय सर्दी कम हुई है. जिले में मंगलवार को भी सुबह 10 बजे के बाद, दिनभर तेज धूप खिली रही. हालांकि तेज सर्दी के कारण यह धूप बेसर साबित हो रही है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री की गिरावट के साथ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

rewari weather update winter in rewari meteorological department haryana
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

पढ़ें: चंडीगढ़ में बुधवार को दिनभर रहेगा कोहरा, गुरुवार को बादल छाए रहने का अनुमान

मौसम विभाग (meteorological department haryana) के अनुसार 14 जनवरी तक ठंड से राहत बनी रहेगी. अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मकर संक्रांति तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. इसके बाद 15 जनवरी से एक बार फिर विंड पैंटर्न बदलेगा और फिर से उत्तरी बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी राज्यों की ओर हो जाएगा, जिससे पारा लुढ़कने लगेगा. पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में माइनस से लेकर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बना रह सकता है.

पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: प्रदेशवासियों को सर्दी से मिली थोड़ी राहत, दिन का तापमान बढ़ा, 3.8 डिग्री रहा रात का तापमान

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का यह इस सीजन का तीसरा दौर होगा. कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर परिवहन और ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है. रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें एक से 3 घंटे देरी से चल रही हैं. साथ ही कई ट्रेनों को पहले ही कैंसिल कर दिया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कमोबेश यही हालात बसों का भी है.

रेवाड़ी में कोहरे और सर्दी का सितम जारी, वीडियो में देखिए ...

रेवाड़ी: जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड (winter in rewari) पड़ रही है. जिले में कोहरे और बढ़ती सर्दी का सितम जारी है. बुधवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही. वाहन चालकों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं खेतों में फसलों पर ओस जमी हुई है.​ जिले का न्यूनतम तापमान एक डिग्री और गिर गया है. पिछले करीब 10 दिनों से क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में एक सप्ताह तक तो दिन का तापमान भी 10 डिग्री के आसपास ही बना रहा, लेकिन पिछले 2 दिनों से दिन के तापमान में बढ़ोतरी और धूप खिलने से दिन के समय सर्दी कम हुई है. जिले में मंगलवार को भी सुबह 10 बजे के बाद, दिनभर तेज धूप खिली रही. हालांकि तेज सर्दी के कारण यह धूप बेसर साबित हो रही है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री की गिरावट के साथ 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

rewari weather update winter in rewari meteorological department haryana
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

पढ़ें: चंडीगढ़ में बुधवार को दिनभर रहेगा कोहरा, गुरुवार को बादल छाए रहने का अनुमान

मौसम विभाग (meteorological department haryana) के अनुसार 14 जनवरी तक ठंड से राहत बनी रहेगी. अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मकर संक्रांति तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. इसके बाद 15 जनवरी से एक बार फिर विंड पैंटर्न बदलेगा और फिर से उत्तरी बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी राज्यों की ओर हो जाएगा, जिससे पारा लुढ़कने लगेगा. पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में माइनस से लेकर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक बना रह सकता है.

पढ़ें: हरियाणा मौसम अपडेट: प्रदेशवासियों को सर्दी से मिली थोड़ी राहत, दिन का तापमान बढ़ा, 3.8 डिग्री रहा रात का तापमान

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का यह इस सीजन का तीसरा दौर होगा. कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर परिवहन और ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है. रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें एक से 3 घंटे देरी से चल रही हैं. साथ ही कई ट्रेनों को पहले ही कैंसिल कर दिया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कमोबेश यही हालात बसों का भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.