रेवाड़ी: सैनिक स्कूल रेवाड़ी में पढ़ने वाले एक 11वीं कक्षा के स्टूडेंट ने शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसका शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा मिला. घटना की खबर मिलते ही कुंड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. मृतक स्टूडेंट के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में उसने टीचर पर परेशान करने का आरोप लगाया है. मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में युवक की हत्या, सिर में ईंट मारकर उतारा गया मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में 11वीं में पढ़ता था. आज खबर मिली कि उसने सुसाइड कर लिया है. मृतक स्टूडेंट महेंद्रगढ़ जिले के गांव पाथेड़ा का रहने वाला था, उसकी उम्र 16 साल थी. वो सैनिक स्कूल में पिछले 6 साल से पढ़ाई कर रहा था. छात्र सैनिक स्कूल के परिसर में ही बने हॉस्टल में रहता था. शुक्रवार की सुबह अचानक पता चला कि उसका शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा है. ये खबर फैलते ही पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रेवाड़ी के कुंड चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया है कि सुबह सूचना मिली थी कि सैनिक स्कूल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. स्कूल प्रशासन द्वारा युवक के शव को अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मृतक ने उसमें लिखा है कि टीचर सही से पढ़ाई नहीं कराते थे और परेशान करते थे, इसलिए उसने ये कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिजली विभाग के रिटायर्ड SDO ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो