रेवाड़ीः हरियाणा में बढ़ती ठंड के साथ कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है. अकेले रेवाड़ी जिले में पिछले एक सप्ताह में 6 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 52 पहुंच चुका है. जिससे ना केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिसको लेकर अब रेवाड़ी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है और जगह-जगह नाके लगातार मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
रेवाड़ी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 9,589 पहुंच गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद भी एक्टिव केसों की संख्या का आंकड़ा 500 से ज्यादा है. ऐसे में रेवाड़ी पुलिस ने जिम्मेदारी उठाते हुए लोगों के बीच जाकर एक जागरुकता अभियान चलाया है. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकने को कहा गया है.
इसके अलावा रेवाड़ी पुलिस शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी लगातार कार्रवाई कर रही है. चालान काटते समय कई वाहन चालक पुलिस से उलझ रहे हैं. इस दौरान कई रोडवेज चालकों के भी चालान काटे गए.
पुलिस इंचार्ज विजय सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर जाकर नियमों की अवहेलना करने के साथ ही मास्क ना लगाने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं, ताकि बढ़ती कोरोना की रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना के हालात पर शाम 5 बजे जनता से रूबरू होंगे सीएम मनोहर लाल