ETV Bharat / state

मारपीट करने वाले 3 बदमाशों को रेवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

रेवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने एक युवक की पिटाई की थी साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मोबाइल और नकदी भी छीन ली थी.

rewari police arrested 3 miscreants for assault
rewari police arrested 3 miscreants for assault
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 6:07 PM IST

रेवाड़ी: शहर के मोहल्ला रामनगर कुतुबपुर निवासी एक युवक से मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव बेवल निवासी सज्जन सिंह उर्फ़ कालू, रामपुरा मोड़ निवासी गुलशन उर्फ चूडली और कुतुबपुर निवासी पंकज के रूप में हुई है. आरोपी सज्जन वर्तमान में मयूर विहार में रह रहा है.

पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी तथा छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है. इस मामले की जांच कर रहे रामपुरा थाना इंचार्ज भारत भूषण ने बताया कि रामनगर कुतुबपुर निवासी बलराम ने कहा था कि 18 मार्च की रात को वो गोपाल देव चौक पर किसी काम से गया था. चौक पर सज्जन गुलशन और पंकज ने उसके साथ मारपीट की.

मारपीट करने वाले 3 बदमाशों को रेवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद भी आरोपियों ने उसे उठाकर गाड़ी में डाल लिया तथा मारपीट करते हुए आरोपियों ने बलराम की जेब से 1 हजार की नकदी और मोबाइल छीन लिया. पंकज ने पिस्तौल दिखाते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. बाद में आरोपियों ने बलराम एक निजी अस्पताल में उसे छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

जांच में जुटी पुलिस

रामपुरा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायल के बयान पर तीनों के खिलाफ मारपीट, नगदी छीनने, जान से मारने की धमकी देने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

रेवाड़ी: शहर के मोहल्ला रामनगर कुतुबपुर निवासी एक युवक से मारपीट करते हुए नकदी और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव बेवल निवासी सज्जन सिंह उर्फ़ कालू, रामपुरा मोड़ निवासी गुलशन उर्फ चूडली और कुतुबपुर निवासी पंकज के रूप में हुई है. आरोपी सज्जन वर्तमान में मयूर विहार में रह रहा है.

पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी तथा छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया है. इस मामले की जांच कर रहे रामपुरा थाना इंचार्ज भारत भूषण ने बताया कि रामनगर कुतुबपुर निवासी बलराम ने कहा था कि 18 मार्च की रात को वो गोपाल देव चौक पर किसी काम से गया था. चौक पर सज्जन गुलशन और पंकज ने उसके साथ मारपीट की.

मारपीट करने वाले 3 बदमाशों को रेवाड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके बाद भी आरोपियों ने उसे उठाकर गाड़ी में डाल लिया तथा मारपीट करते हुए आरोपियों ने बलराम की जेब से 1 हजार की नकदी और मोबाइल छीन लिया. पंकज ने पिस्तौल दिखाते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी. बाद में आरोपियों ने बलराम एक निजी अस्पताल में उसे छोड़कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

जांच में जुटी पुलिस

रामपुरा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायल के बयान पर तीनों के खिलाफ मारपीट, नगदी छीनने, जान से मारने की धमकी देने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.