रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शातिर साइबर ठगों ने यूपी पुलिस के जवान की फेसबुक आईडी हैक कर ली. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मी के भांजे से 50 हजार रुपये ठग लिए. आरोपी ने जवान की आईडी से भांजे को मैसेज किया और वारदात को अंजाम दिया. साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच की जा रही है.
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बावल के यतेंद्र कुमार ने बताया कि 17 अक्टूबर को उसकी फेसबुक आईडी पर यूपी पुलिस में तैनात उसके मामा विनोद कुमार का मैसेज आया. मैसेज में कहा था कि पीड़ित के मामा का दोस्त कुलदीप आर्मी में तैनात है और वह आपके खाते में 20 हजार रुपये डालेगा. कुछ समय बाद उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को कुलदीप बताते हुए कहा कि विनोद ने आपका नंबर दिया है. पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह उसके झांसे में आ गया और अपना फोन-पे नंबर उसे दे दिया.
पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद कुलदीप का फिर से फोन आया और कहा कि पहले आप मेरे नंबर पर 20 हजार रुपये डाल दो. बदले में वह आर्मी रिफंड से 40 हजार रुपये डाल देगा. जिस पर उसने 20 हजार रुपये कुलदीप द्वारा बताए गए खाते में डाल दिये. कुछ समय बाद उसका फिर से फोन आया और उसने कहा कि आर्मी रिफंड से छोटी पेमेंट ट्रांसफर नहीं हो रही है. आप 30 हजार रुपये और मेरे खाते में डाल दो, बदले में वह 70 हजार रुपये डाल देगा. जिसके बाद उसने 30 हजार रुपये और उसके खाते में डाल दिये.
जब पीड़ित के पास पैसे वापस नहीं आए तो उसने संपर्क किया. लेकिन कुलदीप से दोबारा संपर्क नहीं हो पाया. जिसके बाद उसने अपने मामा विनोद से संपर्क किया तो पता चला कि किसी शातिर ने उनकी आईडी हैक कर उससे 50 हजार रुपये ठग लिए है. साइबर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बावल के यतेन्द्र कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: रेवाड़ी में सड़क किनारे खड़े दो मजदूरों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
ये भी पढे़ं: Rewari Crime News: 12वीं के छात्र ने साथी को मारा चाकू, घायल की हालत नाजुक, ICU में भर्ती