ETV Bharat / state

Rewari Lovers Suicide Case: रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत मिले शव, एक दिन पहले घर से हुए थे लापता - रेवाड़ी हिसार रेल लाइन

Rewari Lovers Suicide Case: रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. दोनों के शव हिसार रूट पर नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास से क्षत विक्षत हालात में बरामद हुए हैं.

Rewari Lovers Suicide Case
रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 19, 2023, 4:41 PM IST

भूपेंद्र कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों के शव हिसार रूट पर नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले. बताया जा रहा है कि दोनों एक दिन पहले घर से लापता हुए थे. जीआरपी ने दोनों शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों को उनकी मौत की सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव धनिया निवासी रोहित (23) और 25 वर्षीय एक महिला एक दिन पहले घर से अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने दोनों की तलाश भी की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे रेवाड़ी में कोसली कस्बा में पड़ने वाले नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास दोनों के शव क्षत विक्षत हालत में मिले हैं.

सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रोहित अविवाहित था. जबकि महिला की 5 साल पहले शादी हो चुकी थी. उसका चार साल का एक बेटा भी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद धनिया गांव से दोनों के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे. जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह रेवाड़ी हिसार रेल लाइन नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक व एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर जाकर चेक किया तो दोनों मृतक झज्जर के गांव धनिया के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. शुरुआती तौर पर यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. परिवार ने अभी तक कोई भी शिकायत नहीं दी. सामान्य कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Firing In Rewari: रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने पेट में मारी गोली, करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार

भूपेंद्र कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों के शव हिसार रूट पर नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले. बताया जा रहा है कि दोनों एक दिन पहले घर से लापता हुए थे. जीआरपी ने दोनों शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों को उनकी मौत की सूचना देकर अस्पताल बुलाया गया. परिजनों के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Rewari: रेवाड़ी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव धनिया निवासी रोहित (23) और 25 वर्षीय एक महिला एक दिन पहले घर से अचानक लापता हो गए थे. परिजनों ने दोनों की तलाश भी की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे रेवाड़ी में कोसली कस्बा में पड़ने वाले नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास दोनों के शव क्षत विक्षत हालत में मिले हैं.

सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रोहित अविवाहित था. जबकि महिला की 5 साल पहले शादी हो चुकी थी. उसका चार साल का एक बेटा भी बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद धनिया गांव से दोनों के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे. जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जीआरपी थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह रेवाड़ी हिसार रेल लाइन नांगल पठानी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक व एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर जाकर चेक किया तो दोनों मृतक झज्जर के गांव धनिया के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी. शुरुआती तौर पर यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. परिवार ने अभी तक कोई भी शिकायत नहीं दी. सामान्य कार्रवाई करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Firing In Rewari: रेवाड़ी में फाइनेंस कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने पेट में मारी गोली, करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.