रेवाड़ी: रेवाड़ी के फिदेड़ी में स्थित जिला जेल के उप अधीक्षक नरेश गोयल की पत्नी पर जेल वार्डन के बच्चे से मारपीट करने (child assaulting in Rewari) का आरोप लगा है. जिसपर महिला जेल वार्डन ने मुख्यमंत्री व राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा को शिकायत दी है. इसके साथ ही महिला वार्डन ने जेल उप अधीक्षक पर भी समझौते के लिए धमकी दिलाने का आरोप लगाये हैं. हालांकि इस मामले की जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से भी जांच की गई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
थाने में दी शिकायत में महिला जेल वार्डन प्रेमलता ने बताया कि वह वर्तमान में जिला जेल क्वार्टर में रहती हैं. 30 नवंबर को उनका 12 वर्षीय बेटा अंशुल ट्यूशन से घर आ रहा था. इसी दौरान उप अधीक्षक की पत्नी उनके बेटे को अपने साथ क्वार्टर में ले गई और बच्चे के साथ मारपीट की. प्रेमलता ने बताया कि उन्होंने मारपीट की शिकायत उसी दिन सदर थाना और एक दिसंबर को चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके साथ ही उप अधीक्षक की पत्नी द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही है. प्रेमलता ने बताया कि उप अधीक्षक ने गुरुग्राम जेल में कार्यरत एक वार्डन को उनके क्वार्टर पर समझौता के लिए भी भेजा और धमकी भी दी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के विश्वविद्यालयों में भी नहीं लगेंगी कक्षाएं, हॉस्टल खुले रहेंगे
सीडब्ल्यूसी को की गई शिकायत के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम जांच के लिए जेल क्वार्टर पहुंची. जांच में पाया गया कि जेल वार्डन प्रेमलता के बेटे अंशुल का एक अन्य क्वार्टर में रहने वाले बच्चे से झगड़ा हुआ था. जिसके बच्चे की मां ने अंशुल के साथ मारपीट की. वहां रहने वाले अन्य लोगों ने भी दुर्व्यवहार व अंशुल के परिवार को धमकी देने की पुष्टि की. शिकायत पर सदर थाना पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की सिफारिश की है. बता दें कि प्रेमलता ने पुलिस महानिदेशक, जेल पुलिस महानिदेशक, गृहमंत्री, बाल विकास मंत्रालय व महिला आयोग को भी शिकायत दी है.
वहीं जेल उपाधीक्षक नरेश गोयल की पत्नी पूनम ने भी जेल वार्डन के खिलाफ सदर थाने में शिकायत देकर मारपीट का आरोप लगाया है. शिकायत में पूनम ने कहा है 29 नवंबर को प्रेमलता का बेटा उनके बेटे ओजश को अपने घर बुला कर ले गया था. वहां पर प्रेमलता व उनके बेटे ने ओजश का गला दबाते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पूनम ने शिकायत की प्रति पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महानिदेशक कारागार, पुलिस महानिदेशक व महिला बाल विकास मंत्रालय को भी भेजी है.
ये भी पढ़ें- रोहतक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP