ETV Bharat / state

इस मिल से हरियाणा के सभी 22 जिलों में हो रही सरसों के तेल की सप्लाई

रेवाड़ी के कोनसीवास गांव में मौजूद हैफेड ऑयल मिल्स पूरे हरियाणा को खाद्य तेल की सप्लाई दे रहा है. यह मिल हरियाणा के सभी राशन डिपो, आंगनबाड़ी सेंटर और सभी जेलों में हर माह 20 लाख लीटर ऑयल की सप्लाई कर अपना योगदान दे रहा है

rewari hafed mills supplying mustard oil in all over haryana
rewari hafed mills supplying mustard oil in all over haryana
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:03 PM IST

रेवाड़ी: कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मियों के अलावा बहुत से ऐसे डिपार्टमेंट हैं जो पर्दे के पीछे रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रेवाड़ी स्थित हैफेड ऑयल मिल कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सेवाएं लगातार दे रही है.

जिले के कोनसीवास गांव में मौजूद हैफेड ऑयल मिल्स पूरे हरियाणा को खाद्य तेल की सप्लाई दे रहा है. यह मिल हरियाणा के सभी राशन डिपो, आंगनबाड़ी सेंटर और सभी जेलों में हर माह 20 लाख लीटर ऑयल की सप्लाई कर अपना योगदान दे रहा है. रेवाड़ी स्थित इस हैफेड ऑयल मिल में प्रतिदिन 10 मीट्रीक टन सरसों का तेल तैयार किया जाता है.

इस मिल से हो रही है हरियाणा के सभी 22 जिलों में तेल की सप्लाई

हैफेड ऑयल मिल्स रेवाड़ी हर माह बीपीएल परिवारों को 20 लाख लीटर, गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनवाड़ी सेंटरों को 4 लाख लीटर और हरियाणा की जेलों में बंद अपराधियों के लिए हर माह 15 टन सरसों का तेल सप्लाई करता है.

कोरोना वायरस महामारी से को देखते हुए यह मिल अपनी पूरी क्षमता से देश सेवा में लगा हुआ है. दो शिफ्टों में हैफेड कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रत्येक शिफ्ट में 35 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं.

हैफेड जनरल मैनेजर नीरज त्यागी ने बताया की मिल में आने वाले सभी कर्मचारियों को अंदर आने से पहले सैनिटाइज किया जाता है. काम करते समय सभी वर्कर्स को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में 20 लाख लीटर बीपीएल परिवारों, 4 लाख लीटर आंगनवाड़ी केंद्रों और 15 टन ऑयल की सप्लाई हरियाणा की सभी जेलों में की जा चुकी है.

नीरज त्यागी ने बताया कि मई महीने की सप्लाई के लिए ऑयल प्रोडक्शन दो शिफ्टों में निरंतर चल रहा है. कोरोना वायरस में सप्लाई की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सभी कर्मचारी मिल में रहकर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन

रेवाड़ी: कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, सुरक्षाकर्मियों के अलावा बहुत से ऐसे डिपार्टमेंट हैं जो पर्दे के पीछे रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रेवाड़ी स्थित हैफेड ऑयल मिल कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सेवाएं लगातार दे रही है.

जिले के कोनसीवास गांव में मौजूद हैफेड ऑयल मिल्स पूरे हरियाणा को खाद्य तेल की सप्लाई दे रहा है. यह मिल हरियाणा के सभी राशन डिपो, आंगनबाड़ी सेंटर और सभी जेलों में हर माह 20 लाख लीटर ऑयल की सप्लाई कर अपना योगदान दे रहा है. रेवाड़ी स्थित इस हैफेड ऑयल मिल में प्रतिदिन 10 मीट्रीक टन सरसों का तेल तैयार किया जाता है.

इस मिल से हो रही है हरियाणा के सभी 22 जिलों में तेल की सप्लाई

हैफेड ऑयल मिल्स रेवाड़ी हर माह बीपीएल परिवारों को 20 लाख लीटर, गर्भवती महिलाओं और नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनवाड़ी सेंटरों को 4 लाख लीटर और हरियाणा की जेलों में बंद अपराधियों के लिए हर माह 15 टन सरसों का तेल सप्लाई करता है.

कोरोना वायरस महामारी से को देखते हुए यह मिल अपनी पूरी क्षमता से देश सेवा में लगा हुआ है. दो शिफ्टों में हैफेड कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रत्येक शिफ्ट में 35 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं.

हैफेड जनरल मैनेजर नीरज त्यागी ने बताया की मिल में आने वाले सभी कर्मचारियों को अंदर आने से पहले सैनिटाइज किया जाता है. काम करते समय सभी वर्कर्स को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने में 20 लाख लीटर बीपीएल परिवारों, 4 लाख लीटर आंगनवाड़ी केंद्रों और 15 टन ऑयल की सप्लाई हरियाणा की सभी जेलों में की जा चुकी है.

नीरज त्यागी ने बताया कि मई महीने की सप्लाई के लिए ऑयल प्रोडक्शन दो शिफ्टों में निरंतर चल रहा है. कोरोना वायरस में सप्लाई की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सभी कर्मचारी मिल में रहकर ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.