रेवाड़ी: लोकसभा के छठे चरण का मतदान 12 मई हो होगा. उसी को लेकर प्रशासन ने शनिवार को सभी चुनाव ऑब्जवरों को ईवीएम वीवीपैट मशीनों के साथ उनके बूथों के लिए रवाना किया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि रेवाड़ी जिले के सभी 779 बूथों पर पेयजल, बिजली और दिव्यांगों के लिए रैंप आदि की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि जिले के सभी 779 बूथों पर कूलर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव की तैयारियां लीग से हटकर हो रही है. पहले ऐसी तैयारियां कभी नहीं हुई. उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर बीडीपीओज और शहरी क्षेत्र में नगरपरिषद और नगरपालिका के सचिवों को निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराएं ताकि किसी मतदाता को पानी के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े.
बता दें कि राजकीय महिला महाविद्यालय में रेवाड़ी और बावल विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम और मतगणना केन्द्र बनाया गया है. जबकि जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोसली विधानसभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम और मतगणना केन्द्र बनाया गया है.
जिले की तीन विधानसभाओं में मतदान की तैयारी-
रेवाड़ी
- 551 बैलेट यूनिट
- 278 कन्ट्रोल यूनिट
- 308 वीवीपैट मशीन अलॉट की गई हैं
बावल
- 571 बैलेट यूनिट
- 288 कन्ट्रोल यूनिट
- 318 वीवीपैट मशीन अलॉट की गई हैं
कोसली
- 609 बैलेट यूनिट
- 307 कन्ट्रोल यूनिट
- 339 वीवीपैट मशीन अलॉट की गई हैं
लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण करवाने के लिए जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं. फिर भी अगर किसी जगह कुछ संदिग्ध पाया गया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
रेवाड़ी में बने 20 पिंक बूथ
इस बार जिले में 20 पिंक बूथ बनाये गए हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी महिलाएं होंगी. साथ ही सुरक्षाकर्मियां भी महिलाएं ही लगाई जाएंगी. इसको लेकर महिला अधिकारियों में भी उत्साह देखने को मिला है.