रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं रेवाड़ी में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों के साथ शहर का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने कहा कि बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी उपाय किए जा रहे हैं. जिसके चलते रेवाड़ी जिला ग्रीन जोन की सूची में बना हुआ है. जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाड़ी जिले को ग्रीन जोन में सबसे आगे रखने में जिला के सभी अधिकारियों और जनता का सहयोग रहा है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. रेवाड़ी में सभी लोग सरकार और प्रशासन का सहयोग करते हुए मास्क और से सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के कहर को देखते हुए रेवाड़ी के सभी वार्ड और गांव को समय समय पर सेनेटाइज किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि रेवाड़ी को ग्रीन जोन बनाए रखने में लोगों का सहयोग मिल रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि रेवाड़ी में कोरोना की एंट्री ना हो इसलिए जिले की सभी सीमाओं को चारों तरफ़ से सील किया गया है. रेवाड़ी की पुलिस भी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है. उन्होंने बताया कि जिसकी बदौलत आज हम हरियाणा में ग्रीन जोन वाली सूची में सबसे ऊपर हैं.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में कोरोना मरीज की मौत, 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम
गौरतलब है कि रेवाड़ी ग्रीन जोन में होने के बावजूद भी अब तक रेवाड़ी को लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है. वहीं प्रशासन का कहना है कि जल्द ही रेवाड़ी में कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी.