ETV Bharat / state

रेवाड़ी में रिश्वत मामला: जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद सब इंस्पेक्टर ने साली के बेटे से दिलाई धमकी, जानिए पूरा मामला - रेवाड़ी में रिश्वत मामला

Rewari Crime News हरियाणा के रेवाड़ी में 20 हजार रुपए की रिश्वत मामले में जेल में बंद सब इंस्पेक्टर ने जमानत पर बाहर आने के बाद साली के बेटे से शिकायतकर्ता को धमकी दिलाई है. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 2:10 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में 29 सितंबर को 20 हजार रुपए की रिश्वत मामले में पकड़े गए सब इंस्पेक्टर पर 8 नवंबर को जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि जेल से छूटने के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपनी साली के बेटे से शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी दिलाई है. धमकी मिलने के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है आरोप?: शिकायतकर्ता के अनुसार, '13 नवंबर की रात मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से 25 मिस कॉल आई. लेकिन हमने कॉल रिसीव नहीं की. अगले दिन सुबह जब कॉल अटेंड की तो फोन करने वाले ने अपना नाम योगेश उर्फ गुजराती बताया. फोन करने वाले ने बताया कि वह उसे जानता है और FIR-37 के बारे में बात करने लगा. फोन करने वाले युवक ने कहा कि लालचंद मेरा मौसा है और तुमने उसके खिलाफ एफआईआर कराके अच्छा नहीं किया. शख्स बोला-मेरे मौसा के खिलाफ एफआईआर करा के अच्छा नहीं किया. मेरे दांव में आएगा तब बताएंगे.'

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के कुतुबुर मोहल्ला निवासी पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है. रिश्वत मामले में जेल में बंद सब इंस्पेक्टर लालचंद ने अपनी साली के बेटे से जान से मरवाने की धमकी दी है. बता दें कि गुरुग्राम स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी के रामपुरा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर लालचंद को थाने के अंदर से ही 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. सितंबर माह में ही रामपुरा थाना एरिया में एक होटल संचालक के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था. इसमें पुलिस ने नारायणपुर गांव के एक युवक को भी नामजद किया था. उसके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसी FIR में आरोपी के पिता करतार सिंह को सब इंस्पेक्टर लालचंद ने 50 हजार रुपए की डिमांड करते हुए कहा था कि वो उसके लड़के के खिलाफ बड़ी धारा नहीं लगाएगा और न ही उसके साथ मारपीट करेगा. इसकी एवज में उसने रिश्वत की मांग की थी.

पवन कुमार ने शिकायत दी है कि सितंबर माह में उसने थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत के मामले में मामला दर्ज कराया था और जमानत पर आने के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपनी साली के बेटे से फोन कर धमकी दिलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - मुकेश कुमार, रामपुरा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: Lashkar Bomb Threat : हरियाणा के स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की लश्कर ए तैयबा ने दी धमकी, ख़त में लिखा-हरियाणा को खून से रंग देंगे, सुरक्षाबलों में हड़कंप

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News : रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में 29 सितंबर को 20 हजार रुपए की रिश्वत मामले में पकड़े गए सब इंस्पेक्टर पर 8 नवंबर को जेल से बाहर आने के बाद एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि जेल से छूटने के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपनी साली के बेटे से शिकायतकर्ता को फोन पर धमकी दिलाई है. धमकी मिलने के बाद रामपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

क्या है आरोप?: शिकायतकर्ता के अनुसार, '13 नवंबर की रात मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से 25 मिस कॉल आई. लेकिन हमने कॉल रिसीव नहीं की. अगले दिन सुबह जब कॉल अटेंड की तो फोन करने वाले ने अपना नाम योगेश उर्फ गुजराती बताया. फोन करने वाले ने बताया कि वह उसे जानता है और FIR-37 के बारे में बात करने लगा. फोन करने वाले युवक ने कहा कि लालचंद मेरा मौसा है और तुमने उसके खिलाफ एफआईआर कराके अच्छा नहीं किया. शख्स बोला-मेरे मौसा के खिलाफ एफआईआर करा के अच्छा नहीं किया. मेरे दांव में आएगा तब बताएंगे.'

क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के कुतुबुर मोहल्ला निवासी पवन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है. रिश्वत मामले में जेल में बंद सब इंस्पेक्टर लालचंद ने अपनी साली के बेटे से जान से मरवाने की धमकी दी है. बता दें कि गुरुग्राम स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी के रामपुरा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर लालचंद को थाने के अंदर से ही 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. सितंबर माह में ही रामपुरा थाना एरिया में एक होटल संचालक के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ था. इसमें पुलिस ने नारायणपुर गांव के एक युवक को भी नामजद किया था. उसके खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसी FIR में आरोपी के पिता करतार सिंह को सब इंस्पेक्टर लालचंद ने 50 हजार रुपए की डिमांड करते हुए कहा था कि वो उसके लड़के के खिलाफ बड़ी धारा नहीं लगाएगा और न ही उसके साथ मारपीट करेगा. इसकी एवज में उसने रिश्वत की मांग की थी.

पवन कुमार ने शिकायत दी है कि सितंबर माह में उसने थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत के मामले में मामला दर्ज कराया था और जमानत पर आने के बाद सब इंस्पेक्टर ने अपनी साली के बेटे से फोन कर धमकी दिलाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - मुकेश कुमार, रामपुरा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: Lashkar Bomb Threat : हरियाणा के स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की लश्कर ए तैयबा ने दी धमकी, ख़त में लिखा-हरियाणा को खून से रंग देंगे, सुरक्षाबलों में हड़कंप

ये भी पढ़ें: Rohtak Crime News : रोहतक में बेखौफ बदमाश, पिस्टल लेकर महिला को घर के बाहर से दी धमकी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.