रेवाड़ी: जमीन के विवाद में रेवाड़ी में एक बुजुर्ग को पीटने का मामला सामने आया है. गांव के ही तीन युवकों ने लाठी डंडे से पीटकर बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया. इस मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जमीन पर गिरा हुआ है और तीन युवक उसे लाठियों से पीट रहे हैं. पीड़ित बुरी तरह घायल है लेकिन उस पर किसी को रहम नहीं आ रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव लाला निवासी फूल सिंह और अनूप कुमार के बीच काफी लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. सोमवार की देर शाम फूल सिंह खेत में गया था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया अनूप भी अपनी पत्नी के साथ खेत में पहुंच गया. अनूप सिंह ने खेत में अपने हिस्से में जुताई करने के लिए कहा. जिसको लेकर फूल सिंह के साथ उसका झगड़ा हो गया. लड़ाई की खबर सुनकर फूल सिंह के बेटे मौके पर पहुंचे और अनूप को लाठी-डंडों पीटने लगे.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, पुलिसकर्मियों के सामने चले लात घूंसे, देखें वीडियो
पीड़ित अनूप का कहना है कि मारपीट में आरोपियों ने उसकी सोने की चैन और पत्नी की सोने की जंजीर के साथ मंगलसूत्र भी छीन लिया. हमले में घायल अनूप और उसकी पत्नी वर्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रोहड़ाई थाना पुलिस ने अनूप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 34, 379बी, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी पक्ष की तरफ से फूल सिंह के बेटे बलजीत का कहना है कि उनके पिता फूलसिंह खेत में गये थे. उसी दौरान अनूप और उसकी पत्नी वर्धा ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट की खबर मिलने पर जब वो लोग खेत की तरफ गये तो रास्ते में अनूप ने अपनी पत्नी के साथ डंडे से उसके ऊपर हमला कर दिया. बचाव में उसके भाई अजय को भी चोट लगी है. रोहड़ाई थाना पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर दोनों के खिलाफ धारा 323, 341, 506 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात