रेवाड़ी: जागरूकता वैन कुरुक्षेत्र से चल कर आज रेवाड़ी पहुंची. यहां पर राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को फर्स्ट एड का ज्ञान दिया गया. इस अभियान के तहत हरियाणा के सभी जिलों के स्कूल कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को हादसों के दौरान प्राथमिक उपचार जान बचाने के लिए किस तरह किए जाते हैं ,उसके टिप्स दिए.
रेड क्रॉस की मोबाइल वैन का रेवाड़ी के राजकीय महिला महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने स्वागत किया. वैन में छात्राओं ने एक वीडियो फिल्म के माध्यम से समझाया गया कि उन्हें हादसों के वक्त लोगों को प्राथमिक उपचार देकर किस तरह उनकी जान बचाई जा सकती है इसके बारे में जानकारी दी.
छात्राओं ने कहा कि इस वैन द्वारा उन्हें अच्छी जानकारी दी गई है अब वह इस जानकारी को दूसरों को भी बता पाएंगे और मुसीबत के समय किसी घायल व्यक्ति के प्राण बचाने में अपनी भूमिका भी ठीक से निभा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों को जागरूक करेगा, जिससे बढ़ते हादसों के कारण होने वाली मौतों में कमी आएगी.