ETV Bharat / state

रेवाड़ी: CIA की बड़ी कामयाबी, 131 किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

रेवाड़ी में सीआईए ने मंगलवार को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये 131 किलो गांजा और 9 किलो सुल्फा बरामद किया है. पुलिस ने ये सारा नशीला पदार्थ बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले एक युवक से बरामद किया है.

CIA ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 10:21 PM IST

रेवाड़ी: सोमवार को पुलिस की सीआईए टीम ने नियमित चैकिंग के दौरान राजस्थान से एक कार में लाई जा रही 131 किलो गांजा पत्ती और 9 किलो सुल्फा सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नशा तस्कर बिहार के समस्तिपुर जिले का रहने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मामले की जांच कर रहे उप पुलिस अधीक्षक की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर रेवाड़ी सीआईए पुलिस की टीम ने गढ़ी बोलनी रोड पर चैकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक कार को रोका, जिसे बिहार के समस्तीपुर का सोनू चला रहा था.

  • Haryana: Crime Investigation Agency of Haryana Police seized 131 kg of cannabis and 9 kg 100 gram of sulfa drug being smuggled in a car in Rewari district earlier today. One arrested, one accused managed to flee the spot. pic.twitter.com/94vz3rkbq0

    — ANI (@ANI) June 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पकड़ी गई कार से पुलिस ने 131 किलो गांजा पत्ती और 9 किलो सुल्फा बरामद किया. नशे की यह खेप राजस्थान से रेवाड़ी लाई जा रही थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत आंकी जा रही है.फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ के दौरान नशे के इस कारोबार से जुड़े और भी बड़े मगरमच्छ पुलिस के जाल में फंस सकते हैं.

रेवाड़ी: सोमवार को पुलिस की सीआईए टीम ने नियमित चैकिंग के दौरान राजस्थान से एक कार में लाई जा रही 131 किलो गांजा पत्ती और 9 किलो सुल्फा सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नशा तस्कर बिहार के समस्तिपुर जिले का रहने वाला है.

क्लिक कर देखें वीडियो

मामले की जांच कर रहे उप पुलिस अधीक्षक की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर रेवाड़ी सीआईए पुलिस की टीम ने गढ़ी बोलनी रोड पर चैकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक कार को रोका, जिसे बिहार के समस्तीपुर का सोनू चला रहा था.

  • Haryana: Crime Investigation Agency of Haryana Police seized 131 kg of cannabis and 9 kg 100 gram of sulfa drug being smuggled in a car in Rewari district earlier today. One arrested, one accused managed to flee the spot. pic.twitter.com/94vz3rkbq0

    — ANI (@ANI) June 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पकड़ी गई कार से पुलिस ने 131 किलो गांजा पत्ती और 9 किलो सुल्फा बरामद किया. नशे की यह खेप राजस्थान से रेवाड़ी लाई जा रही थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत आंकी जा रही है.फिलहाल पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ के दौरान नशे के इस कारोबार से जुड़े और भी बड़े मगरमच्छ पुलिस के जाल में फंस सकते हैं.

Download link 

कार में नशे की तस्करी करते युवक गिरफ्तार
कार से 131 किलोग्राम गांजा व 9 किलो 100 ग्राम सुल्फा बरामद
राजस्थान से रेवाड़ी लाया जा रहा था नशा
गढ़ी बोलनी रोड के पास से कार में पकड़ा गांजा और सुल्फा
बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला आरोपी युवक
रेवाड़ी, 11 जून।
एंकर: लंबे समय से पंजाब की तर्ज पर अब रेवाडी जिला में भी नशा तस्कर अपने पांव पसारने लगे हैं, जिसके चलते युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में उलझती जा रही है।
इसी के चलते रेवाडी सीआईए पुलिस ने चैकिंग के दौरान राजस्थान से एक कार में लाई जा रही 131 किलो गांजा पती और 9 किलो सुल्फा सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया नशा तस्कर बिहार के समस्तिपुर जिले का रहने वाला है। 
मामले की जांच कर रहे उप पुलिस अधीक्षक की माने तो गुप्त सूचना के आधार पर रेवाडी सीआईए पुलिस की टीम ने गढ़ी बोलनी रोड पर चैकिंग के दौरान दिल्ली नम्बर की एक कारोला कार को रोका, जिसे बिहार के समस्तीपुर का सोनू चला रहा था। पकड़ी गई कार से पुलिस ने 131 किलो गांजा पती और 9 किलो सुल्फा बरामद किया। नशे की यह खेप राजस्थान से रेवाडी लाई जा रही थी, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों की कीमत आंकी जा रही है।
बहरहाल पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज़ कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ के दौरान नशे के इस कारोबार से जुड़े और भी बड़े मगरमच्छ पुलिस के जाल में फँस सकते हैं।
बाइट: जयसिंह, उप पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.