रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में पिटबुल डॉग का कहर बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को गली में खेल रहे एक बच्चे के पैर को पिटबुल ने नोच लिया. जब बच्चे के पिता ने एतराज किया तो कुत्ते के मालिक ने उनको धमकाया. पीड़ित के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे की सैयद कॉलोनी में पिटबुल नस्ल के डॉग ने बच्चे पर अटैक कर दिया है. पिटबुल डॉग ने बच्चे को घायल कर दिया. बच्चे के पिता ने जब इसकी शिकायत डॉग मालिक से की तो उसके साथ अभद्रता की गई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुभाष ने अपने डॉग को गली में खुला छोड़ा हुआ था और देवेंद्र का बेटा ध्रुव शुक्रवार शाम 6 बजे गली में खेल रहा था. इसी दौरान पिटबुल डॉग ने बच्चे पर अटैक कर दिया.
ये भी पढ़ें : फरीबादबाद में पिटबुल का आतंक, युवक को बुरी तरह से काटकर किया जख्मी, अस्पताल में भर्ती
कुत्ते ने बच्चे के पैर को बुरी तरह काट दिया. वहीं, गली में मौजूद लोगों ने बच्चे को पिटबुल से छुड़वाया. जिसके बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस प्रकार के कुत्ते पालने पर सरकार ने रोक भी लगा रखी है. फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं है. बता दें गली में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में ध्रुव को कुत्ते द्वारा हमला करते हुए वारदात कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: अंबाला छावनी में मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना के समय गली में मौजूद लोगों ने ध्रुव को कुत्ते से छुड़वाया था. रेवाड़ी जिले में ही पिटबुल डॉग द्वारा दो से तीन मामले सामने आ चुके हैं. पीड़ित बच्चे के पिता देवेंद्र ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पिटबुल डॉग द्वारा इस प्रकार की लगातार वारदात सामने आने के बाद प्रशासन के द्वारा इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आसपास के लोगों में भारी रोष है.