रेवाड़ी: हरियाणा सरकार द्वारा रेवाड़ी बस डिपो को 9 महिला स्पेशल पिंक बसें आवंटित की गई हैं. सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा महिला डाकघर की भी शुरूआत की गई. सहकारिता मंत्री ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सहित रेवाड़ी जिले में महिलाओं व छात्राओं के लिए गुलाबी बसों की सुविधा देकर महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है.
परिवहन के इस कदम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नई गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस अवसर पर उन्होंने चालकों व परिचालकों को महिला सम्मान व सुरक्षा स्वच्छता व कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई.
महिला स्पेशल बसों का संचालन रेवाड़ी से लोहाना, दबाना, खंडोरा, कुंड, बावल, रामगढ़, आईजीयू, मीरपुर महिला कॉलेज, सेक्टर-18 आदि रूटों पर होगा जिससे महिलाओं व छात्राओं को सुगम व सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं
गुलाबी बसों में छात्राओं को पास के साथ निशुल्क यात्रा की सुविधा होगी जबकि अन्य महिलाओं को निर्धारित किराया देना होगा. बसों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इन बसों में महिलाओं के बैठने के लिए 32 सीटें लगी हुई हैं.
हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी डिपो सन 1972 में बना था. इस बस डिपो द्वारा इंटरेस्टेड मार्ग कटरा, जालंधर, शिमला, जयपुर, आगरा, मथुरा, झुंझुनू, खेतड़ी, अलवर, चंडीगढ़ आदि पर बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा जिले के लगभग अधिकतर गांव में परिवहन विभाग द्वारा बस सेवा की सुविधा प्रदान की जा रही है.
इस समय आगार में 166 बसों का बेड़ा हो गया है. रेवाड़ी में गुलाबी रंग की महिला स्पेशल बसों का संचालन होने से महिलाओं व छात्राओं में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि इससे महिला सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा में इजाफा होगा और महिलाएं सुरक्षित सफर का आनंद ले सकेंगी. महिलाओं ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी प्रयासरत है लेकिन महिलाओं को भी जागरूक होने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब