रेवाड़ी: जिले में लागातर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं. जिनमें कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. इसके बावजूद यातायात पुलिस जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगा पाने में असक्षम नजर आ रही है. जिसके चलते अब आम लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी दुभर होता दिख रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी के बावल रोड का है. जहां जहां पैदल अपने घर जा रहे हैं एक युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार (Road accident in Rewari) दी. जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई और कार चालक फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव डयोढई निवासी 32 वर्षीय हरीश अपने दोस्त के साथ देर शाम समय खाना खाने के बाद घूमने के लिए गया था. जब हरीश और उसका दोस्त संदीप दोनों घूमने के बाद वापस अपने घर को लौट रहे थे. उसी दौरान गांव के समीप ही बावल रोड पर अपनी किंग होटल के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने हरीश को टक्कर मार (Rewari road Accident) दी और मौके से फरार हो गया. वहीं आसपास के लोगों ने घायल हरीश को एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ऑटो चालक जल्द कर सकते हैं चक्का जाम, जानिए क्या है माजरा
इसके बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हरीश के दोस्त संदीप की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. बता दें कि कार पर बावल रजिस्ट्रेशन नंबर था और पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सड़क हादसे के मामले को लेकर सोमवार को परिजनों ने एएसपी से भी मुलाकात की है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP