रेवाड़ी: कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर ब्रास मार्केट में आज राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन दो दिन पूर्व हुई बरसात ने प्रशासन की व्यवस्था पर पानी फेर दिया.
राहगीरी में पहुंचे लोगों ने कहा कि अब पहले जैसा कुछ नहीं है. अब महज खानापूर्ति की जा रही है. सरकार द्वारा जो फंड राहगीरी के नाम पर दिया जा रहा है वह व्यर्थ जा रहा है. लोगों को तनावरहित करने वाला यह कार्यक्रम अब तनाव देने लगा है.
ये भी पढ़ेंः- यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
राहगीरी कार्यक्रम से अब अधिकारी भी दूरी बनाने लगे हैं. राहगीरी में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी नजर नहीं आते. ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि राहगीरी कार्यक्रम किस तरह फ़्लॉप शो बनता जा रहा है.
अब इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का तनाव दूर करने की जगह सरकार के पैसे की बर्बादी की जा रही है. अब लोग सरकार द्वारा राहगीरी के लिए दिए जाने वाली राशि पर भी सवाल खड़े करने लगे हैं कि जो पैसा सरकार द्वारा दिया जा रहा है, क्या उतना पैसा खर्च भी किया जा रहा है. लोग ठीक से राहगीरी कार्यक्रम तक पहुंच पाएं, उन रास्तों को भी प्रशासन कीचड़ मुक्त नहीं करवा सका है.
राहगीरी कार्यक्रम में जा रहे लोग अब इस कार्यक्रम में जाना वक्त की बर्बादी के रूप में देख रहे हैं. इसके अलावा लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है और आधिकारी आते नहीं हैं. अब देखना होगा कि सरकार द्वारा चलाया गया राहगीरी कार्यक्रम लोगों के तनाव को दूर कर पायेगा या नहीं.
ये भी पढ़ें:- रंजीत मर्डर केस: बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में लगाई याचिका