पानीपत: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्र में के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की. आपको बता दें रोहिता रेवड़ी पानीपत की पहली महिला विधायक हैं. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी.
2014 में चुनाव जीती थी रोहिता रेवड़ी
रोहिता रेवड़ी बीजेपी की महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थी. उन्होंने 92757 वोट लेकर कांग्रेस के वीरेंद्र बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था. बुल्ले शाह को 39036 वोट मिले थे. इस चुनाव में रोहिता रेवड़ी को 68 प्रतिशत वोट मिले थे जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी.
'पानीपत शहर में समान विकास'
ईटीवी भारत से बाचतीत करते हुए रोहिता रेवड़ी ने कहा कि पानीपत शहर में बीजेपी ने समान विकास किया है. इस बार के चुनाव में जनता बीजेपी के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी. चुनाव को लेकर उनकी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता बूथ तक तैयार कर दिए गए हैं. वे अपने पांच साले के विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाएंगी.
'हरियाणा में जीरो है विपक्ष'
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए रोहिता रेवड़ी ने कहा कि विपक्ष इस समय जीरो है. कांग्रेस और जेजेपी से कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर चुनाव में किसी नेता का नाम भी सामने नहीं आ रहा है. सीएम मनोहर लाल की नीतियों और बीजेपी के विकास कार्यों की वजह से विपक्ष इस बार धरातल पर बिल्कुल भी नही हैं.
ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में समालखा विधायक रविंद्र मच्छरौली से खास बातचीत
'लोकसभा चुनाव की तहर होगी रिकॉर्ड होगी'
इस बार चुनाव में उनकी सीट पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि जो आला कमान का फैसला होगा वह मंजूर होगा. हमारा काम कमल खिलाना है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी उसी तरह से विधानसभा में भी कमल खिलेगा.