ETV Bharat / state

पानीपत शहर विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा, 'विपक्ष जीरो है' - पानीपत शहरी विधानसभा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहर की विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की.

panipat city mla rohita rewri
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 7:16 AM IST

Updated : Sep 23, 2019, 5:45 PM IST

पानीपत: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्र में के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की. आपको बता दें रोहिता रेवड़ी पानीपत की पहली महिला विधायक हैं. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी.

2014 में चुनाव जीती थी रोहिता रेवड़ी
रोहिता रेवड़ी बीजेपी की महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थी. उन्होंने 92757 वोट लेकर कांग्रेस के वीरेंद्र बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था. बुल्ले शाह को 39036 वोट मिले थे. इस चुनाव में रोहिता रेवड़ी को 68 प्रतिशत वोट मिले थे जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी.

पानीपत शहर से विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत, देखें वीडियो

'पानीपत शहर में समान विकास'
ईटीवी भारत से बाचतीत करते हुए रोहिता रेवड़ी ने कहा कि पानीपत शहर में बीजेपी ने समान विकास किया है. इस बार के चुनाव में जनता बीजेपी के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी. चुनाव को लेकर उनकी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता बूथ तक तैयार कर दिए गए हैं. वे अपने पांच साले के विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाएंगी.

'हरियाणा में जीरो है विपक्ष'
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए रोहिता रेवड़ी ने कहा कि विपक्ष इस समय जीरो है. कांग्रेस और जेजेपी से कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर चुनाव में किसी नेता का नाम भी सामने नहीं आ रहा है. सीएम मनोहर लाल की नीतियों और बीजेपी के विकास कार्यों की वजह से विपक्ष इस बार धरातल पर बिल्कुल भी नही हैं.

ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में समालखा विधायक रविंद्र मच्छरौली से खास बातचीत

'लोकसभा चुनाव की तहर होगी रिकॉर्ड होगी'
इस बार चुनाव में उनकी सीट पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि जो आला कमान का फैसला होगा वह मंजूर होगा. हमारा काम कमल खिलाना है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी उसी तरह से विधानसभा में भी कमल खिलेगा.

पानीपत: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्र में के तहत ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की. आपको बता दें रोहिता रेवड़ी पानीपत की पहली महिला विधायक हैं. 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी.

2014 में चुनाव जीती थी रोहिता रेवड़ी
रोहिता रेवड़ी बीजेपी की महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थी. उन्होंने 92757 वोट लेकर कांग्रेस के वीरेंद्र बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था. बुल्ले शाह को 39036 वोट मिले थे. इस चुनाव में रोहिता रेवड़ी को 68 प्रतिशत वोट मिले थे जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी.

पानीपत शहर से विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत, देखें वीडियो

'पानीपत शहर में समान विकास'
ईटीवी भारत से बाचतीत करते हुए रोहिता रेवड़ी ने कहा कि पानीपत शहर में बीजेपी ने समान विकास किया है. इस बार के चुनाव में जनता बीजेपी के विकास कार्यों पर मुहर लगाएगी. चुनाव को लेकर उनकी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ता बूथ तक तैयार कर दिए गए हैं. वे अपने पांच साले के विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाएंगी.

'हरियाणा में जीरो है विपक्ष'
इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए रोहिता रेवड़ी ने कहा कि विपक्ष इस समय जीरो है. कांग्रेस और जेजेपी से कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर चुनाव में किसी नेता का नाम भी सामने नहीं आ रहा है. सीएम मनोहर लाल की नीतियों और बीजेपी के विकास कार्यों की वजह से विपक्ष इस बार धरातल पर बिल्कुल भी नही हैं.

ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' में समालखा विधायक रविंद्र मच्छरौली से खास बातचीत

'लोकसभा चुनाव की तहर होगी रिकॉर्ड होगी'
इस बार चुनाव में उनकी सीट पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि जो आला कमान का फैसला होगा वह मंजूर होगा. हमारा काम कमल खिलाना है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी उसी तरह से विधानसभा में भी कमल खिलेगा.

Intro:एंकर/ बाइट-- हरियाणा का चक्रव्यू कार्यक्रम के तहत आज ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की आपको बता दें रोहिता रेवड़ी पानीपत की पहली महिला विधायक हैं और 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी । रोहिता रेवड़ी बीजेपी की महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थी और उन्होंने 92757 वोट लेकर कांग्रेस के विरेंदर बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था बुल्ले शाह को 39036 वोट मिले थे । रोहिता रेवड़ी को 68 प्रतिशत वोट मिले थे जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी ।
रोहिता रेवड़ी ने कहा कि वह अपने सीनियर नेता संगठन व आलाकमान का धन्यवाद करना चाहती हैं जिन्होंने उस पर विश्वास किया और उन्हें टिकट दी थी जिसके बाद उन्होंने उनका विश्वास कायम रखते हुए जीत हासिल की विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि उन्होंने 5 साल सबका साथ सबका विकास के तहत पूरे शहर का विकास किया और इसी सोच के साथ काम किया विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि उनकी पूरी तैयारी है जिसके लिए उन्होंने कमरकस रखी है ।
उन्होंने कहा कि जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी और जनता और नेता के बीच जो खाई थी उसको दूर करने का काम किया इसके साथ ही शहर के रूप को बदलने का भी कार्य किया
शहर में जो काम करवाये , जीटी रोड पुल के नीचे टाइलें लगाई गई शहर में अस्पताल बनवाया गया ,मिनी बाईपास जो की ट्रैफिक जाम से समस्या दिलाने के लिए उसको भी मंजूर करवाया गया, शहर में छह वरिष्ठ नागरिक केंद्र जगह-जगह खोले गए ताकि बुजुर्ग लोग उसमें अपना समय बिता सकें और आराम कर सके, इसके साथ ही किला पार्क ,हाली पार्क और लगभग जिले के सभी पार्कों में नवीनीकरण करवा कर एक अच्छा माहौल लोगों को देने का काम किया ।
5 साल में उन्होंने सभी काम करने की कोशिश की और इन 5 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे
जिस तरह से शहर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनाया और सभी पार्षद भारतीय जनता पार्टी के बने एक पार्षद को छोड़ कर और अभी हाल ही में सांसद के इलेक्शन में भी जनता ने रिकॉर्ड तोड़मतों से सांसद बनाये । उसी तरह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आने विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत दायर करेंगे
जो नाराज व जिनके काम नही हुए उनके बारे में कहा जो काम रह गए है जो जनता की जो सोच है वह हम वह करते हैं और जनता की मांग प्राथमिकता से उठाई जाएगी और उनका समाधान करवाया जाएगा अभी वह किसी तरह का डिस्क्लोज नहीं करती ।
पार्टी के टिकट दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह पार्टी आलाकमान का फैसला है जो भी उनका फैसला होगा उन्हें मान्य होगा उनका मकसद सिर्फ कमल के फूल को खिलाना है
मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जीरो है किसी भी पार्टी के नेता का नाम सामने नहीं आ रहा है चाहे कांग्रेस हो या जेजेपी या कोई और अन्य पार्टी विपक्ष का नामोनिशान नही है और सबको पता है सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी मनोहर लाल के नेतृत्व में
जिस तरह लोकसभा में एक रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी उसी तरह से विधानसभा में भी कमल खिलेगा और जो लोग उनके कामों से नाराज हैं उनके बारे में उन्होंने कहा कि जो काम करता है लोग उसी से नाराज होते हैं जो निठल्ले हैं जो काम नहीं करते उनसे लोग क्या नाराज होंगे
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानीपत की जो ट्रैफिक की समस्या है उसको वनवे चलाने की कोशिश करेंगे जिसका काम

पाइपलाइन में चल रहा है फिलहाल उनका काम कमल खिलाना है और जो भी आलाकमान उन्हें आदेश देगी वह सर्वमान्य होगा और अपनी टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं और उन्हें आलाकमान पर पूरा विश्वास है

वन टू वन अनिल कुमार पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी के साथ





Body:एंकर/ बाइट-- हरियाणा का चक्रव्यू कार्यक्रम के तहत आज ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की आपको बता दें रोहिता रेवड़ी पानीपत की पहली महिला विधायक हैं और 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी । रोहिता रेवड़ी बीजेपी की महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थी और उन्होंने 92757 वोट लेकर कांग्रेस के विरेंदर बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था बुल्ले शाह को 39036 वोट मिले थे । रोहिता रेवड़ी को 68 प्रतिशत वोट मिले थे जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी ।
रोहिता रेवड़ी ने कहा कि वह अपने सीनियर नेता संगठन व आलाकमान का धन्यवाद करना चाहती हैं जिन्होंने उस पर विश्वास किया और उन्हें टिकट दी थी जिसके बाद उन्होंने उनका विश्वास कायम रखते हुए जीत हासिल की विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि उन्होंने 5 साल सबका साथ सबका विकास के तहत पूरे शहर का विकास किया और इसी सोच के साथ काम किया विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि उनकी पूरी तैयारी है जिसके लिए उन्होंने कमरकस रखी है ।
उन्होंने कहा कि जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी और जनता और नेता के बीच जो खाई थी उसको दूर करने का काम किया इसके साथ ही शहर के रूप को बदलने का भी कार्य किया
शहर में जो काम करवाये , जीटी रोड पुल के नीचे टाइलें लगाई गई शहर में अस्पताल बनवाया गया ,मिनी बाईपास जो की ट्रैफिक जाम से समस्या दिलाने के लिए उसको भी मंजूर करवाया गया, शहर में छह वरिष्ठ नागरिक केंद्र जगह-जगह खोले गए ताकि बुजुर्ग लोग उसमें अपना समय बिता सकें और आराम कर सके, इसके साथ ही किला पार्क ,हाली पार्क और लगभग जिले के सभी पार्कों में नवीनीकरण करवा कर एक अच्छा माहौल लोगों को देने का काम किया ।
5 साल में उन्होंने सभी काम करने की कोशिश की और इन 5 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे
जिस तरह से शहर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनाया और सभी पार्षद भारतीय जनता पार्टी के बने एक पार्षद को छोड़ कर और अभी हाल ही में सांसद के इलेक्शन में भी जनता ने रिकॉर्ड तोड़मतों से सांसद बनाये । उसी तरह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आने विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत दायर करेंगे
जो नाराज व जिनके काम नही हुए उनके बारे में कहा जो काम रह गए है जो जनता की जो सोच है वह हम वह करते हैं और जनता की मांग प्राथमिकता से उठाई जाएगी और उनका समाधान करवाया जाएगा अभी वह किसी तरह का डिस्क्लोज नहीं करती ।
पार्टी के टिकट दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह पार्टी आलाकमान का फैसला है जो भी उनका फैसला होगा उन्हें मान्य होगा उनका मकसद सिर्फ कमल के फूल को खिलाना है
मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जीरो है किसी भी पार्टी के नेता का नाम सामने नहीं आ रहा है चाहे कांग्रेस हो या जेजेपी या कोई और अन्य पार्टी विपक्ष का नामोनिशान नही है और सबको पता है सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी मनोहर लाल के नेतृत्व में
जिस तरह लोकसभा में एक रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी उसी तरह से विधानसभा में भी कमल खिलेगा और जो लोग उनके कामों से नाराज हैं उनके बारे में उन्होंने कहा कि जो काम करता है लोग उसी से नाराज होते हैं जो निठल्ले हैं जो काम नहीं करते उनसे लोग क्या नाराज होंगे
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानीपत की जो ट्रैफिक की समस्या है उसको वनवे चलाने की कोशिश करेंगे जिसका काम

पाइपलाइन में चल रहा है फिलहाल उनका काम कमल खिलाना है और जो भी आलाकमान उन्हें आदेश देगी वह सर्वमान्य होगा और अपनी टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं और उन्हें आलाकमान पर पूरा विश्वास है

वन टू वन अनिल कुमार पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी के साथ



Conclusion:एंकर/ बाइट-- हरियाणा का चक्रव्यू कार्यक्रम के तहत आज ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी से खास बातचीत की आपको बता दें रोहिता रेवड़ी पानीपत की पहली महिला विधायक हैं और 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी । रोहिता रेवड़ी बीजेपी की महिला उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरी थी और उन्होंने 92757 वोट लेकर कांग्रेस के विरेंदर बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था बुल्ले शाह को 39036 वोट मिले थे । रोहिता रेवड़ी को 68 प्रतिशत वोट मिले थे जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत थी ।
रोहिता रेवड़ी ने कहा कि वह अपने सीनियर नेता संगठन व आलाकमान का धन्यवाद करना चाहती हैं जिन्होंने उस पर विश्वास किया और उन्हें टिकट दी थी जिसके बाद उन्होंने उनका विश्वास कायम रखते हुए जीत हासिल की विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि उन्होंने 5 साल सबका साथ सबका विकास के तहत पूरे शहर का विकास किया और इसी सोच के साथ काम किया विधायक रोहिता रेवड़ी ने कहा कि उनकी पूरी तैयारी है जिसके लिए उन्होंने कमरकस रखी है ।
उन्होंने कहा कि जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी और जनता और नेता के बीच जो खाई थी उसको दूर करने का काम किया इसके साथ ही शहर के रूप को बदलने का भी कार्य किया
शहर में जो काम करवाये , जीटी रोड पुल के नीचे टाइलें लगाई गई शहर में अस्पताल बनवाया गया ,मिनी बाईपास जो की ट्रैफिक जाम से समस्या दिलाने के लिए उसको भी मंजूर करवाया गया, शहर में छह वरिष्ठ नागरिक केंद्र जगह-जगह खोले गए ताकि बुजुर्ग लोग उसमें अपना समय बिता सकें और आराम कर सके, इसके साथ ही किला पार्क ,हाली पार्क और लगभग जिले के सभी पार्कों में नवीनीकरण करवा कर एक अच्छा माहौल लोगों को देने का काम किया ।
5 साल में उन्होंने सभी काम करने की कोशिश की और इन 5 साल के कामों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे
जिस तरह से शहर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनाया और सभी पार्षद भारतीय जनता पार्टी के बने एक पार्षद को छोड़ कर और अभी हाल ही में सांसद के इलेक्शन में भी जनता ने रिकॉर्ड तोड़मतों से सांसद बनाये । उसी तरह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आने विधानसभा में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत दायर करेंगे
जो नाराज व जिनके काम नही हुए उनके बारे में कहा जो काम रह गए है जो जनता की जो सोच है वह हम वह करते हैं और जनता की मांग प्राथमिकता से उठाई जाएगी और उनका समाधान करवाया जाएगा अभी वह किसी तरह का डिस्क्लोज नहीं करती ।
पार्टी के टिकट दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि यह पार्टी आलाकमान का फैसला है जो भी उनका फैसला होगा उन्हें मान्य होगा उनका मकसद सिर्फ कमल के फूल को खिलाना है
मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा कि आज विपक्ष जीरो है किसी भी पार्टी के नेता का नाम सामने नहीं आ रहा है चाहे कांग्रेस हो या जेजेपी या कोई और अन्य पार्टी विपक्ष का नामोनिशान नही है और सबको पता है सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी मनोहर लाल के नेतृत्व में
जिस तरह लोकसभा में एक रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी उसी तरह से विधानसभा में भी कमल खिलेगा और जो लोग उनके कामों से नाराज हैं उनके बारे में उन्होंने कहा कि जो काम करता है लोग उसी से नाराज होते हैं जो निठल्ले हैं जो काम नहीं करते उनसे लोग क्या नाराज होंगे
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पानीपत की जो ट्रैफिक की समस्या है उसको वनवे चलाने की कोशिश करेंगे जिसका काम

पाइपलाइन में चल रहा है फिलहाल उनका काम कमल खिलाना है और जो भी आलाकमान उन्हें आदेश देगी वह सर्वमान्य होगा और अपनी टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं और उन्हें आलाकमान पर पूरा विश्वास है

वन टू वन अनिल कुमार पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी के साथ
Last Updated : Sep 23, 2019, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.