रेवाड़ी: हरियाणा में पंचायत चुनाव खत्म (Panchayat elections in Haryana) हो गए हैं लेकिन चुनावी रंजिश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रेवाड़ी के गांव गोविंदपुर बास में पंचायत चुनाव की वोट नहीं देने पर आरोपियों ने घर में घुसकर महिला व उसके बहु बेटे पर हमला कर दिया गया. रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में गोविंदपुर बास गांव की कमला देवी ने बताया कि वह गांव में अपना मकान बना रही है और उस घर में दरवाजे नहीं लगे है. उसका बेटा और बहु वहां सो रहे थे. महिला ने आरोप लगाया कि बीती रात को 12:30 बजे के करीब गांव के ही सत्यप्रकाश, युद्धवीर सिंह, सिमांत कुमार, शमशेर सिंह, कुसुमलता, अभिषेक, विशाल और अमन उसके घर में घुस (Attack in Rewari in election rivalry) आए. उन्होंने उसका गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की और बेटे बिक्रम की पत्नी के सिर में नुकीले हथियार से हमला कर दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने शोर मचाया तो पीछे वाले मकान में सो रहे बेटे परमजीत व उसका दोहयता रोहन उन्हें बचाने के लिए भागे तो आरोपियों ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की. आरोप है कि युद्धवीर सिंह ने पिस्तौल से गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि उन्होंने सत्यप्रकाश को पंची का वोट नहीं दिया.
उसने फोन कर अपने बेटे विक्रम को बुलाया तो सभी आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. उन्होंने विक्रम का गोल्ड ब्रेसलेट भी छीन लिया. बिक्रम उसे व उसकी पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-भिवानी में धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, सैनिक की पत्नी को नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगे थे 9 लाख