रेवाड़ी: हरियाणा में आए दिन हादसे की खबरें सामने आती हैं. सड़क पर सावधानी बरतने के बाद भी लोग हादसों का शिकार होते जाते हैं. ऐसे में सोमवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा होने की खबर सामने (Road accident in Rewari) आई है. जिसमें सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को तेज रफ्तार गाड़ी ने अपना शिकार बना लिया. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया.
दरअसल ये हादसा रेवाड़ी के गोकलगढ़ गांव के पास हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला साधुशाह नगर निवासी अमित शर्मा उम्र 28 साल, जो अपने दोस्त भीम बस्ती निवासी सोनू के साथ कल देर रात गांव बीकानेर की तरफ से एक प्रोग्राम में से आ रहा था. इस दौरान गोकलगढ़ गांव के पास जब उनकी बाइक में तेल खत्म हो गया तो दोनों साथी सड़क किनारे खड़े होकर पेट्रोल लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आई एक वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: इंस्टाग्राम पर हुई बहस फिर बदमाशों ने की बेरहमी से युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
कार की टक्कर से दोनों युवक घायल हो गए थे. जिसके बाद घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल युवक का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहीं सदर थाना पुलिस ने सोमवार को मृतक अमित का शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. साथ ही अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP