रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बीते सोमवार को एक कार में सवार कुछ युवकों पर कुछ बदमाशों ने आठ राउंड फायरिंग की थी. अब घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की शिनाख्त तुषार उर्फ तेजस्वी के रूप में है. आरोपी ने इस वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार को रेवाड़ी का रहने वाला दीपक उर्फ भूरिया (30) शाम करीब पौने 4 बजे अपने साथी तरुण, सुनील, हिमांशु के साथ एक कार में सवार होकर राजेश पायलट चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में हाउसिंग बोर्ड के सामने एक कार और बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने दीपक की कार को रोक लिया. गाड़ी में बैठे दीपक को बदमाशों ने निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की.
ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड
बताया जा रहा है कि युवक पर 8 राउंड फायर किए गए. इसमें से 3 गोलियां दीपक को लगी है. एक गोली पीठ, एक कंधे और एक गोली उसके पेट में लगी है. बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे. बदमाश एक होंडा सिटी कार में सवार होकर फरार हुए है. वहीं एसपी राजेश कुमार ने पुलिस की 3 टीमें बना कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर रवाना की गई थी. पुलिस ने इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वह आज आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और जल्दी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP