रेवाड़ी सेक्टर 4 में नाले के पास नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली. आसपास के लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो नाले के पास बच्ची कपड़े में लिपटी मिली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बच्ची को नागरिक अस्पताल के में भर्ती कराया. बता दें कि रेवाड़ी सेक्टर 4 में दशकों पुराने नाले पर अब मिनी बाईपास बना हुआ है. इसके दोनों तरफ काफी सारे मकान बने हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में मिला नवजात बच्ची का शव, 2 दिन पहले मिट्टी में दफनाने का अंदेशा
गुरुवार की सुबह नाले के पास बनी एक बेकरी के नजदीक ही छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आसपास के घरों में रहने वाले लोग जब नाले के पास पहुंचे, तो कपड़े से लिपटा हुआ एक नवजात बच्चा मिला. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. बच्ची की हालत अभी सामान्य बताई जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों के क्षेत्रों में जांच कर रही है.
अभी तक किसी भी प्रकार का कोई भी सुराग नहीं लगा है. इलाके के आसपास में गर्भवती महिलाओं का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है, जिससे बच्ची को फेंकने वाले आरोपी का पता लगाया जा सके. पुलिस के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं बच्ची की हालत भी सामान्य बताई जा रही है.