ETV Bharat / state

भिवानी में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग, सांसद किरण चौधरी के पत्र पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिया सकारात्मक जवाब - DEMAND FOR SPORTS TRAUMA CENTER

भिवानी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सकारात्मक जवाब दिया है.

Demand for sports trauma center
भिवानी में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 4:32 PM IST

भिवानी: खेल के मामले में हरियाणा का भिवानी जिला अग्रणी स्थान रखता है. यहां के खिलाड़ी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों के लिए जिले में एडवांस मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग को उठाया है. सांसद किरण चौधरी ने इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इसकी प्रतिलिपि भेजी है.

जेपी नड्डा ने व्यवहार्यता की जांच करने का दिया आश्वासन: सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को लिखे पत्र में भिवानी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि भिवानी जिला मुख्यालय में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, जो वर्ष 2025-26 के सत्र से आरंभ होना प्रस्तावित है. यह कॉलेज न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि इस क्षेत्र और आसपास के जिलों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा. इस पत्र पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव की व्यवहार्यता की जांच करने का आश्वासन दिया है.

मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है भिवानी: किरण चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि भिवानी जिले के युवाओं का खेलों के प्रति गहरा लगाव है. राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक तालिकाओं में भिवानी का स्थान सर्वोपरि है. भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय-समय पर खिलाड़ियों और युवाओं को प्रोत्साहित करते रहे हैं. इसीलिए भिवानी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की स्थापना अत्यंत आवश्यक है. यह केंद्र ना केवल खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि जिले के आम नागरिकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ेंः

मेडिकल छात्रों के लिए गुड न्यूज, भिवानी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, जल्द शुरू होगी पढ़ाई - BHIWANI MEDICAL COLLEGE READY

भिवानी: खेल के मामले में हरियाणा का भिवानी जिला अग्रणी स्थान रखता है. यहां के खिलाड़ी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अपने नाम कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों के लिए जिले में एडवांस मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखकर राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भिवानी में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की मांग को उठाया है. सांसद किरण चौधरी ने इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इसकी प्रतिलिपि भेजी है.

जेपी नड्डा ने व्यवहार्यता की जांच करने का दिया आश्वासन: सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को लिखे पत्र में भिवानी में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि भिवानी जिला मुख्यालय में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, जो वर्ष 2025-26 के सत्र से आरंभ होना प्रस्तावित है. यह कॉलेज न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि इस क्षेत्र और आसपास के जिलों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा. इस पत्र पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस प्रस्ताव की व्यवहार्यता की जांच करने का आश्वासन दिया है.

मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है भिवानी: किरण चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि भिवानी जिले के युवाओं का खेलों के प्रति गहरा लगाव है. राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक तालिकाओं में भिवानी का स्थान सर्वोपरि है. भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समय-समय पर खिलाड़ियों और युवाओं को प्रोत्साहित करते रहे हैं. इसीलिए भिवानी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स ट्रॉमा सेंटर की स्थापना अत्यंत आवश्यक है. यह केंद्र ना केवल खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि जिले के आम नागरिकों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा.

ये भी पढ़ेंः

मेडिकल छात्रों के लिए गुड न्यूज, भिवानी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, जल्द शुरू होगी पढ़ाई - BHIWANI MEDICAL COLLEGE READY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.