रेवाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नेपाली युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शहर के राजेश पायलट चौक के पास नेपाली युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है. युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और आस पास खून फैला हुआ है. सूचना पर रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है, युवक की हत्या हुई है या वह दुर्घटना का शिकार हुआ है, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी में राजेश पायलट चौक के पास युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक नेपाल का रहने वाला है और रेवाड़ी शहर के सेक्टर 3 में पीजी पर रहता था और कुक का काम करता था. पुलिस के अनुसार नेपाली युवक की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. वह शक्ति नगर कॉलोनी में पिछले कई सालों से किराए पर रह रहा था.
पढ़ें : सोनीपत में 8वीं कक्षा के छात्र के साथ कुकर्म मामला, कोर्ट ने स्कूल कर्मचारी को सुनाई उम्रकैद की सजा
कृष्ण एक पीजी में खाना बनाने का काम करता था. जब वह सोमवार देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला और आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. उसके सिर पर चोट के निशान हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने कृष्ण कुमार की हत्या की आशंका जताई है.
पढ़ें : रोहतक में पोते ने दादी को मारी गोली, पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से किए दो फायर, जानें पूरा मामला
इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी में युवक की संदिग्ध मौत की जांच में जुटी है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही कृष्ण कुमार की मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.