ETV Bharat / state

पेपर लीक मामला: सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 28, 2019, 2:32 PM IST

नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

पेपर लीक मामले में सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश

रेवाड़ी: नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए रविवार को हुई परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पुलिस हुई अलर्ट
शुरुआती जांच में सामने आया कि पेपर करनाल के एसएस इंटरनेशनल स्कूल से लीक हुआ था. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और फिर रेवाड़ी के परीक्षा केंद्र में इस गिरोह के लोगों को पहुंचते ही पकड़ लिया.

पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रेवाड़ी और करनाल के परीक्षा केंद्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं.

दो दिन की रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि गिरोह के मुख्य सरगना के साथ-साथ उन लोगों तक पहुंचा जा सके जो इस पूरे मामले में शामिल हैं.

रेवाड़ी: नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए रविवार को हुई परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पुलिस हुई अलर्ट
शुरुआती जांच में सामने आया कि पेपर करनाल के एसएस इंटरनेशनल स्कूल से लीक हुआ था. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और फिर रेवाड़ी के परीक्षा केंद्र में इस गिरोह के लोगों को पहुंचते ही पकड़ लिया.

पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रेवाड़ी और करनाल के परीक्षा केंद्रों के कर्मचारी भी शामिल हैं.

दो दिन की रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. ताकि गिरोह के मुख्य सरगना के साथ-साथ उन लोगों तक पहुंचा जा सके जो इस पूरे मामले में शामिल हैं.

Download link 

रेवाड़ी-हरियाणा
नायाब तहसीलदार पद के लिए परीक्षा पेपर लीक मामला , 

पुलिस ने सभी 9 आरोपियों को किया कोर्ट में पेश , 

अदालत ने चार आरोपियों को पांच दिन और पांच आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेजा ,

गिरोह का मास्टरमाइंड अभी पुलिस को गिरफ्त से बाहर , 

पुलिस रिमांड में सामने आएगा गिरोह में और कौन-कौन शामिल 

पुलिस का दावा पेपर आन्श्वर की परीक्षा केंद्र में पहुँचने से पहले गिरोह का पर्दाफास किया ,

रविवार को हुई थी नायाब तहसीलदार की परीक्षा , 

करनाल से हुआ था पेपर लीक , करनाल ,गुरुग्राम और रेवाड़ी से 9 लोगों को किया था काबू , 

पेपर लीक गिरोह में रेवाड़ी और करनाल स्कूल के कर्मचारी भी रहे शामिल 


एंकर - रविवार को हुए नायाब तहसीलदार की परीक्षा का पेपर लीक मामले में रेवाड़ी पुलिस ने पकडे गए सभी 9 आरोपियों को अदालत में पेश कर  पुलिस रिमांड पर लिया है ....वही गिरोह का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिससे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है .


वीओ - 1 रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में आये ये लोग पेपर लीक गिरोह के सदस्य है जिन्हें पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से काबू किया है ...पुलिस शुरूआती जाँच में सामने आया है की पेपर करनाल के एसएस इंटरनेशल स्कूल से पेपर लीक हुआ ,जिसके बाद गुरुग्राम में पेपर स्लोव करके आन्श्वर की परीक्षा केंद्र के भीतर भेजे जाने से पहले पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया ....बता दे की पुलिस को 26 मई को हुई नायाब तहसीलदार की लिखित परीक्षा के पेपर लीक की भनक दो दिन पहले 24 मई को ही लग गई थी ...जिसके आधार पर ही पुलिस ने जाल पिछाया .. और इस जाल में करनाल और रेवाड़ी के प्राइवेट स्कूलों के कर्मचारी सहित 9 लोगों को पुलिस धरदबोचा ....जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया जहाँ पुलिस ने हिसार के भूरे निवासी दीपक, बाहनी अमरपुर निवासी कृष्ण, ददई निवासी रविश, रेवाड़ी के माउंटलिट्रा स्कूल के  बालियर गाँव  निवासी कुलदीप व गुमीना निवासी जयवीर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि  हिसार के बाहनी अमरपुर निवासी अखिल, हांसी निवासी पंकज, बास खुर्द निवासी दिनेश कुमार व करनाल के एसएस इंटरनेशनल स्कूल के कर्मचारी राजकुमार उर्फ राजू को पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। 

बाईट - हंसराज - डीएसपी रेवाड़ी 


वीओ -2 पुलिस का दावा है की पेपर लीक होने के बाद स्लॉव आन्श्वर की परीक्षा केन्द्रों के भीतर पहुँचने से पहले गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया गया ...सबसे पहले रेवाड़ी के जैन कन्या माध्यमिक विद्यालय के बाहर से पुलिस ने अखिल और स्कूल के अंडर से दिनेश नाम के आरोपी को काबू किया ..जिसके बाद दिल्ली रोड़ स्थित माउंट लिट्रा स्कूल से स्कूल क्लर्क जयवीर और फोर्थ क्लास कुलदीप और मनोज को काबू किया गया ...जिसके बाद गुरुग्राम एसटीऍफ़ की मदद से गुरुग्राम से पंकज और करनाल पुलिस की मदद से करनाल के एसएस इंटरनेशनल स्कूल के कर्मचारी राजकुमार को पुलिस ने काबू किया ...जबकि करनाल का ही रहने वाला गिरोह का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है .  

बाईट - हंसराज - डीएसपी रेवाड़ी  


वीओ -3 बहराल सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के मुख्य सरगना के साथ साथ उन लोगों तक पहुँचा जा सके जो इस पुरे रॉकेट में शामिल रहे है ...और इस बात का खुलासा भी पुलिस रिमांड में साफ़ होगा की कितने रूपए के सौदा कर पेपर लीक करने का खेल रचा गया और किस किस के पास पेपर पहुँचाना था .  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.