रेवाड़ी: फसल कटाई के साथ ही रेवाड़ी की मंडियों में सरसों की आवक भी तेजी से शुरू हो गई है. सरसों की सरकारी खरीद सरकार द्वारा 4200 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी सरसों की खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
रेवाड़ी में पिछली बार 42 हजार 853 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई थी, लेकिन इस बार ढाई गुना बढ़ सकती है. इस हिसाब से एक लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद होने के आसार हैं. इसके लिए अधिकारियों द्वारा स्टोरज व कवर्ड गोदाम जो कि हैफेड और हरियाणा वेयर हाउस के हैं. उनमें स्टोर करने का प्रबन्ध करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए मण्डियों में शिकायत निवारण समिति का गठन भी किया जाएगा. यह खरीद जिला में रेवाडी की बिठवाना मण्डी, कोसली व बावल मण्डी में की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला में सरसों खरीद का कार्य से शुरू हो गया है. इसके लिए पूरे प्रबंधन कर लिये गए हैं.
6.5 क्विंटल प्रति एकड के हिसाब से सरकारी नियमों के अनुसार एक किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल सरसों की खरीद की जाएगी. खरीद उपरांत किसानों को पैमेंट भी ऑनलाइन की जाएगी.