रेवाड़ी: बावल थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय युवक पर 9 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. आरोपी युवक गांव से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार 9 वर्षीय बच्ची शनिवार की शाम गांव में ही खेलने के लिए गई थी. जब वो वापस अपने घर लौट रही थी तो गांव के एक युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर, जहां युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की. बच्ची जब घर पहुंची को उसने आपबीती परिजनों को बताई.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में हुआ 464 करोड़ का GST घोटाला, सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश
फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है.